नगर निकाय चुनाव के मध्यनजर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
उत्तरकाशी: नगर निकाय सामान्य निर्वाचन (municipal general election) के दृष्टिगत श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदया के निर्देशन में आज उत्तरकाशी पुलिस द्वारा उत्तरकाशी जिला मुख्यालय में फ्लैग मार्च निकालकर आम जनमानस से निर्भीक होकर मतदान करने तथा बिना किसी प्रलोबन, लालच तथा भय के लोक तंत्र के पर्व में शामिल होने की अपील की गयी।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री अमरजीत सिंह एवं प्रभारी निरीक्षक माघ मेला श्री दिनेश कुमार के नेतृत्व में उत्तरकाशी पुलिस के जवानों द्वारा जिला मुख्यालय में कोतवाली, विश्वनाथ चौक, कोर्ट रोड़, हनुमान चौक, मुख्य बाजार, बस अड्डा, सब्जी मण्डी, भैरवचौक आदि स्थानों पर फ्लैग मार्च करते हुये आमजनता को निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव का संदेश दिया गया, सभी को मताधिकार के प्रति जागरुक करते हुये आदर्श आचार संहिता के पालन करने की अपील की गयी।