पुलिस ने चलाया ऑपरेशन मजनू अभियान
रुद्रपुर। डिग्री कॉलेज रोड पर पुलिस का मजनूओ के खिलाफ अभियान (Majnu campaign) से हड़कंप मच गया। पुलिस की अचानक हुई स्कूल टाइम पर कार्यवाही से कई मजनू बाइक लेकर भागते नजर आए । पिछले काफी समय से डिग्री कॉलेज रोड पर रह रहे कालोनी वासी स्कूल समय पर पुलिस के द्वारा बाइक से घूम रहे मजनुओ के खिलाफ और तेज गति एवम बाइक के साइलेंसर पर कार्यवाही की मांग कर रहे थे।
किसानों को दी मत्स्य विभाग ने जानकारी
डिग्री कॉलेज रोड पर जीजीआईसी, शिक्षा भारती सहित कई कोचिंग (Majnu campaign) संस्थान भी है जिसमे हजारों छात्राये होकर गुजरती है। आवारा किस्म के लड़के अक्सर स्कूली छात्राओ पर छीटा कसी करने से बाज नहीं आते। मंगलवार को कॉलेज रोड पर सुबह 9 बजे से जैसे ही कार्यवाही शुरू की तो कई बाइक सवार लड़के भागते नजर आए।
कई बाइक सवार लडको को पुलिस ने सख्त चेतवानी देकर छोड़ा। पुलिस की एक घंटा चली कार्यवाही से हड़कंप मच गया। बिना हेलमेट,कागज,लाइसेंस नहीं होने पर भी कार्यवाही की गई। डिग्री कॉलेज रोड पर रहने वाले लोगो ने पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी रखने की मांग की।