बडकोट में पुलिस ने अवैध चरस के साथ 1 अभियुक्त को किया गिरफ्तार, NDPS Act के तहत मुकदमा दर्ज

उत्तरकाशी: स्थानीय नगर निकाय चुनाव व ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 (Drugs Free Devbhoomi Mission-2025) के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी सरिता डोबाल के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा अवैध नशा, मादक पदार्थ व अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु लागातार सघन चैकिंग अभियान चलाये जा रहे हैं, इसी क्रम मे पुलिस उपाधीक्षक बडकोट महोदय के निकट पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष बडकोट दीपक कठैत के नेतृत्व में बडकोट पुलिस द्वारा कल 21 जनवरी 2025 की रात्रि को बस स्टॉप राजगढी तिराहा बडकोट के पास से जयेन्द्र सिंह नाम के व्यक्ति को अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है, उक्त व्यक्ति के कब्जे से 838 ग्राम चरस बरामद की गयी है।

बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उक्त व्यक्ति के विरुद्ध थाना बडकोट पर NDPS Act की धारा 8/20 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है, अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है। गिरफ्तार अभियुक्त- जयेंद्र सिंह पुत्र अतर सिंह निवासी ग्राम पिंडकी थाना बड़कोट जिला उत्तरकाशी उम्र 51 वर्ष

बरामद माल- 838 ग्राम चरस ( कीमत करीब 1 लाख 70 हजार रु0 )

पुलिस टीम-
1– उ0नि0भूपेंद्र सिंह तोमर
2–कानि0 संजय कुमार
3-कानि0 गौरव सिंह

Leave A Reply

Your email address will not be published.