पद्मश्री डॉ. बीकेएस संजय ने की राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट

देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (Governor Lieutenant General Gurmeet Singh) (से नि) से गुरुवार को राजभवन में पद्मश्री डॉ. बीकेएस संजय ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान डॉ. बीकेएस संजय ने राज्यपाल को स्वलिखित पुस्तकें ‘फ्रॉम द पेन ऑफ सर्जन्स’ एवं ‘उपहार संदेश का’ भेंट की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.