निवर्तमान महापौर ने महामंडलेश्वर स्वामी दयाराम दास जी महाराज से लिया आशीर्वाद

ऋषिकेश: निवर्तमान महापौर अनिता ममगाई ने रविवार को ऋषिकेश-बद्रीनाथ राजमार्ग पर प्राचीन धर्म स्थल श्री राम तपस्थली ब्रह्मपुरी में आश्रम के संचालक और अखिल भारतीय संत समिति विरक्त वैष्णव मंडल के अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी दयाराम दास महाराज के 71वें जन्मोत्सव एवं 50 वर्ष दीक्षा समारोह के पूरे होने पर प्रतिभाग किया।

इस दौरान उन्होंने महाराज श्री को बधाई और शुभकामनायें दी। मुलाकात के दौरान ममगाईं को महाराज ने उनको भी आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर बोलते हुए ममगाईं ने कहा, महराज श्री जैसे संत होना आज के समय में हमारे लिए सौभाग्य की बात वे न एक केवल संत हैं बल्कि प्रेरणा की शख्सियत भी हैं। उनके दीक्षा लिए हुए आज 50 वर्ष हो गए हैं।

यह न केवल उनके लिए बल्कि हम सब के लिए भी ख़ुशी की बात है। ऐसे संत हमारे बीच हैं। उनका जन्मदिन भी है आज दो दो ख़ुशी हमारे बीच रहकर वे मना रहे हैं। इससे पता चलता है कितने भाग्यशाली हैं वे उससे ज्यादा हम लोग जो आज उनके दर्शन कर पा रहे हैं । वे मेरे अध्यात्मिक गुरु तो हैं ही साथ ही उनसे बहुत कुछ सीखने को मिलता है।

समाज में कुछ अच्छा करने की प्रेरणा मिलती है। वे दीर्घायु हों, शतायु हों और वे समाज में लोगों को सन्देश देने के काम करते रहें। यही मेरी कामना है। उनका मार्गदर्शन मिलता रहा यही मैं चाहती हूँ।क्यूंकि संत अपने लिए नहीं जीता है।समाज के लिए जीता है। दूसरों के लिए कष्ट झेलता है। लेकिन कभी शिकायत नहीं करता है। इस अवसर पर सैकड़ों देश विदेश से आये हुए संत और भक्त और स्थानीय लोग शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.