महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों व प्रदेश में ध्वस्त कानून व्यवस्था के मुद्दे पर ३१ अगस्त को प्रदेश के हर ब्लॉक में कांग्रेस करेगी सरकार का पुतला दहन
देहरादून: उत्तराखंड में महिलाओं के खिलाफ हो रही हिंसा, हत्या व बलात्कार (UTTARAKHAND WOMEN CRIME) की बढ़ती घटनाओं व राज्य में ध्वस्त पड़ी कानून व्यवस्था के मुद्दे पर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष करण माहरा के आह्वान पर प्रदेश भर में आगामी ३१ अगस्त को कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश सरकार का पुतला दहन करेंगे उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है
और अपराधियों के दिलों दिमाग से पुलिस का भय समाप्त हो गया है। उन्होंने कहा कि चाहे देहरादून के आईएसबीटी में नाबालिग बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला हो या रुद्रपुर में नर्स के साथ हुआ दुष्कर्म और हत्या का मामला या उत्तरकाशी व अन्य जिलों में महिलाओं के खिलाफ उत्पीड़न दहेज व घरेलू हिंसा के मामले लगातार बढ़ रहे हैं
और पुलिस व प्रशाशन के उदासीन रवैया के कारण राज्य भर में महिलाओं के खिलाफ हिंसा के विभिन्न प्रकार के अपराधों की बाड़ आ गई है। श्री धस्माना ने कहा कि राज्य की सरकार महिलाओं के प्रति बढ़ती हिंसा के मामले में जिस प्रकार का उदासीन रवैया अपनाए हुए है वह चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस लगातार इन मामलों में राज्य सरकार को जगाने के लिए आंदोलन कर रही है
किंतु जिस प्रकार से रुद्रपुर में महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला व अन्य महिला कार्यकर्ताओं के साथ दमन पूर्वक व्यवहार पुलिस ने किया वो काबिले बर्दाश्त नहीं है इसलिए अब पार्टी महिला सुरक्षा के मामले में प्रदेश भर में व्यापक जन आंदोलन शुरू कर रही है जिसकी शुरुआत आगामी ३१ अगस्त को प्रदेश भर में हर ब्लॉक में सरकार का पुतला दहन कर किया जाएगा।