क्षेत्रवासियों को योजनाओं का लाभ दिलवाएं अधिकारी: प्रेमचंद

ऋषिकेश।  विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम आयोजित (Minister Premchand Aggarwal) हुए। कार्यक्रम में विभिन्न विभागीय स्टॉल लगाकर लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। शुक्रवार को ऋषिकेश रेलवे रोड पर विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में पहुंचे कबीना मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि यह यात्रा लोगों के पास जाने, जागरूकता पैदा करने और स्वच्छ सुविधाओं, आवश्यक वित्तीय सेवाओं, बिजली कनेक्शन, एलपीजी सिलेंडर तक पहुंच, गरीबों के लिए आवास, खाद्य सुरक्षा, उचित पोषण, विश्वसनीय स्वास्थ्य सेवा, स्वच्छ पेयजल जैसी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने पर केंद्रित है।

डिप्लोमा इंजीनियर्स की मांगें पूरी होने पर महासंघ पदाधिकारियों का सम्मान

इस यात्रा में जनसाधारण को लाभ पहुंचाने वाली शहरी क्षेत्र के लिए कुल 17 योजनाओं के संबंध (Minister Premchand Aggarwal) में प्रचार प्रसार किया जा रहा है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 22 विभागों के माध्यम से संचालित की जाने वाली लाभार्थी योजनाओं की जानकारी जनसाधारण को दी जा रही है। इस दौरान समाज कल्याण, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, महिला सशक्तिकरण व बाल विकास, खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग आदि विभागों के स्टॉल लगाकर लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई।

मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रविन्द्र राणा, मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार, जिला संयोजक रतन सिंह चौहान, जिला महामंत्री दीपक धमीजा, सतीश पाल, मंडल अध्यक्ष श्यामपुर दिनेश पयाल, जिला उपाध्यक्ष मनोज ध्यानी, कार्यक्रम संयोजक सुधा असवाल, दीपक बिष्ट, माधवी गुप्ता, शिव कुमार गौतम, राजेन्द्र बिष्ट, कृष्ण कुमार सिंघल, एसडीएम योगेश मेहरा, मुख्य नगर आयुक्त राहुल गोयल, राजेश दिवाकर, नंद किशोर जाटव, विनोद भट्ट, संजीव पाल, राजू नरसिम्हा, जगावर सिंह, अभिनब पाल, राधे जाटव, रविन्द्र बिरला, राजेन्द्र पांडेय, पूर्णिमा तायल, हिमानी कौशिक, जयंत शर्मा, अविनाश भारद्वाज, रीता गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.