रांसी में भी आयोजित हों राष्ट्रीय खेल: संघर्ष समिति

पौड़ी: 38 वें राष्ट्रीय खेलों (38th National Games) की मेजबानी उत्तराखंड करने जा रहा है ऐसे मैं जहां एक तरफ प्रदेश सरकार राष्ट्रीय खेलों को यादगार बनाने में लगी है तो वहीं गढ़वाल मंडल मुख्यालय में भी राष्ट्रीय खेलों को कराने की मांग ने जोर पकड़ा है। रविवार को प्रेस नोट जारी करते हुए पौड़ी बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक नमन चंदोला ने प्रदेश सरकार से पौड़ी स्थित एशिया के दूसरे सर्वाधिक ऊंचे स्टेडियम रांसी में राष्ट्रीय खेलों को कराने की मांग की है।

चंदोला ने कहा कि रांसी स्टेडियम को सरकार के द्वारा साईं को सौंप दिए जाने के बावजूद यहां राष्ट्रीय खेलों का ना होना दुखद है। कहा कि हम सभी चाहते हैं कि सरकार राष्ट्रीय खेलों की सफल मेजबानी करे लेकिन साथ ही पर्वतीय जिलों का भी ध्यान रखना चाहिए। चंदोला ने कहा कि रांसी स्टेडियम को आधुनिक बनाया जा चुका है साथ ही स्पोर्ट्स अथोरिटी ऑफ इंडिया ने भी इसे अपने अधीन कर लिया है

लेकिन अभी तक इस स्टेडियम का चयन राष्ट्रीय खेलों के लिए नहीं हो पाया है। चंदोला ने राज्य सरकार की खेल मंत्री रेखा आर्य और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से राष्ट्रीय खेलों को पौड़ी में कराने की मांग की है। पौड़ी बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक नमन चन्दोला ने आशा जताई है कि सरकार इस जरुरी मुद्दे को समझेगी और जल्द राष्ट्रीय खेलों का आयोजन भी पौड़ी में होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.