हरिद्वार: हरिद्वार सांसद डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक ने रविवार को हरकी पैड़ी क्षेत्र में शहरी क्षेत्र के लिए (Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank) विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारम्भ किया। निशंक ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का देश के साथ ही संपूर्ण उत्तराखंड में जोश और उत्साह से स्वागत हो रहा है।
छात्राओं को साईबर क्राईम, सोशल मीडिया, महिला सुरक्षा, गौरा शक्ति व हेल्पलाइन नंबरों की दी जानकारी
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए कहा कि उनके संकल्प के तहत (Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank) अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक लाभ पहुंच रहा है। निशंक ने सरकार की जन-लाभार्थी योजनाओं-पीएम स्वनिधि, पीएम विश्वकर्मा, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम मुद्रालोन, स्टार्टअप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया, आयुष्मान भारत, पीएम आवास योजना-शहरी, स्वच्छ भारत अभियान, अमृत योजना, पीएम भारतीय जन औषधि परियोजना, सौभाग्य योजना, खेलो इंडिया, वन्दे भारत ट्रेन एवं अमृत भारत स्टेशन स्कीम समेत कई योजनाओं की जानकारी दी।
निशंक ने हरकी पैड़ी पर उपस्थित जन समूह को विकसित भारत संकल्प की शपथ भी दिलाई। नगर विधायक मदन कौशिक ने भी सरकार की इन योजनाओं का पूरा लाभ उठाने का आह्वान लोगों से किया। संचालन डॉ नरेश चौधरी ने किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, महामंत्री आशु चौधरी, उपाध्यक्ष विकास तिवारी, लव शर्मा, संयोजक मोहित वर्मा, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पीएल शाह, एसडीएम अजय वीर सिंह, एसएनए नगर निगम श्याम सुंदर, संजय चोपड़ा, सहित सम्बन्धित जन-प्रतिनिधि, अधिकारीगण तथा बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित थे।