चंद्रबनी में उज्ज्वला योजना के अंतर्गत पात्र महिला लाभार्थियों को निशुल्क गैस चूल्हे बांटे
देहरादून। नगर निगम क्षेत्र चंद्रबनी में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत कार्यक्रम (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) आयोजित किया गया जिसमे पात्र महिला लाभार्थियों को निशुल्क गैस चूल्हे वितरित किए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर मौजूद रहें। इस दौरान विधायक ने क्षेत्र की 50 लाभार्थियों को उज्जवला गैस कनेक्शन योजना के अंतर्गत गैस कनेक्शन वितरित किए।
सांसद ने विकसित भारत संकल्प की शपथ दिलाई
विधायक श्रीमान सहदेव सिंह पुंडीर ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) सरकार द्वारा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं देश भर में चलाई गई है। उज्ज्वला योजना के कारण अनेकों महिलाओं को विभिन्न समस्याओं से मुक्ति मिली है और आज वे एक खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहे हैं । आज हर गरीब का घर धुंआ मुक्त हो चुका है।
विधायक ने कहा जल्द ही चंद्रबनी में 50 और महिलाओं को निशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किए जायेंगे। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष मीता सिंह ,निवर्तमान पार्षद सुखबीर बुटोला, जिला मंत्री, नवीन रावत, मंडल महामंत्री, मदन सिंह, नवीन झा, अजय गोयल, विकास कश्यप, विलोचन प्रसाद शर्मा, अनीष भटनागर, अनिल ढकाल, शांति रावत, मनोनीता राणा ,राधेश्याम कश्यप अंकित रोहिल्ला ,जगदीश रतूड़ी विककी यादव आदि भाजपा जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहें।