Moraribapu donates money to the victims of heavy rain and Madhya Pradesh bus accident
गुजरात: बीते कुछ दिनों के दौरान गुजरात के कई जिलों में भारी बारिश दर्ज हुई है। दक्षिण गुजरात, सौराष्ट्र और कच्छ के कई इलाकों में अत्यधिक बारिश के कारण कई नदियों में बाढ़ आ गई है और पशुधन को भी काफी नुकसान पंहुचा है। सरकारी सूत्रों से मिली सूची के मुताबिक पूरे गुजरात में भीषण वर्षा की वजह से अब तक लगभग 59 लोगों की मृत्यु हुई है। जिसको लेकर इन मृतकों के परिजनों को पूज्य मोरारीबापू (Moraribapu donates money) ने पांच-पांच हजार रुपये की सहाय राशि श्री हनुमंत संवेदना के तौर पर भेजने को कहा है।
रोजगार: यंहा खुली रही नौकरियां ही नौकरियां, ऐसे करेंगे आवेदन, पढिये…
दोनों घटनाओं में मारे गए लोगों के लिए कुल 3.60 लाख की सहायता राशि
आपको बताते चले की गत रोज एक बस मध्य प्रदेश के इंदौर से महाराष्ट्र के पुणे जा रही थी जो नदी में गिर गई जिसके बाद इस दर्दनाक हादसे में 13 लोगों की मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई। इन सभी मृतकों के परिवारों को भी पांच-पांच हजार रुपये की सहायता राशि भेजी जाएगी। वही मध्य प्रदेश सरकार से घटना के संबंध में विवरण प्राप्त किया जा रहा है। इस तरह दोनों घटनाओं में मारे गए लोगों के लिए कुल 3.60 लाख की सहायता राशि (Moraribapu donates money) दी जाएगी। गौरतलब है की रामकथा के श्रोताओं के द्वारा यह सहाय राशि भेजी जा रही है। Morari bapu ने सभी मृतकों के निर्वाण के लिए प्रार्थना की है और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
Breaking: बच्चे को स्कूल छोड़ने गई मां पर गुलदार का हमला, जंगल में ले गया घसीटकर…