हूतियों ने धड़ाधड़ इजरायल पर पर दागी मिसाइलें May 3, 2025

इजरायल ने शुक्रवार को दो हजार किलोमीटर से ज्यादा दूरी से ईरान समर्थित हूती समूह द्वारा दागी गई दो मिसाइलों को नष्ट कर दिया। ये मिसाइलें तेल अवीव शहर और रेमेट डेविड वायुसेना अड्डे को निशाना बनाकर दागी गई थीं।

ट्रंप ने अपनी सेना को दिया हूतियों को खत्म करने का आदेश

इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सेनाओं को हूती की सैन्य क्षमताओं को पूरी तरह नष्ट करने का आदेश दिया है। इस आदेश के बाद अमेरिकी नौसेना ने अपने दो विमानवाहक युद्धपोतों के बेड़े क्षेत्र में तैनात कर दिए हैं। जनवरी में कार्यभार संभालने के बाद पहली बार ट्रंप ने किसी सैन्य कार्रवाई का आदेश दिया है।

अमेरिका की सैन्य तैनाती बढ़ाई जा रही

ट्रंप के इस आदेश के बाद पश्चिम एशिया में अमेरिका की सैन्य तैनाती बढ़ाई जा रही है। यमन के निकट अदन की खाड़ी में कुछ हफ्ते पहले अमेरिकी नौसेना का विमानवाहक युद्धपोत यूएसएस कार्ल विंसन स्ट्राइक ग्रुप तैनात किया गया था लेकिन वह हूती को काबू करने में सफल नहीं हुआ है।

हूती ने अत्याधुनिक ड्रोन गिराने शुरू

उल्टे हूती ने उससे छोड़े गए अत्याधुनिक ड्रोन गिराने शुरू कर दिए। अब ट्रंप के आदेश के बाद रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने दूसरे विमानवाहक युद्धपोत यूएसएस हैरी एस ट्रूमैन को वहां भेजने के निर्देश दिए हैं। दो दिन में इस युद्धपोत के पश्चिम एशिया में पहुंचने के बाद हूती के खिलाफ अमेरिका का अभियान तेज होगा।

गाजा पट्टी में इजरायली हवाई हमलों में 32 फलस्तीनियों की मौत

गाजा पट्टी में इजरायली हवाई हमलों में 32 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और कई अन्य घायल हुए हैं। गाजा शहर के केंद्र में अब्देल-अल जंक्शन के पास एक धर्मार्थ धर्मशाला को निशाना बनाकर किए गए इजरायली हमले में छह लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए, और शहर के उत्तर में शेख रादवान पड़ोस में एक घर को निशाना बनाकर की गई इजरायली गोलाबारी में दो लोग मारे गए, नागरिक सुरक्षा प्रवक्ता महमूद बसल ने शुक्रवार को सिन्हुआ समाचार एजेंसी को बताया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.