Home / state / uttarakhand / मानसून- जिला प्रशासन द्वारा सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी

मानसून- जिला प्रशासन द्वारा सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी

tehri garhwal

टिहरी गढ़वाल: भारत मौसम विज्ञान विभाग, (Meteorological Department) देहरादून द्वारा 29 जून, 2025 को जारी पूर्वानुमान दिनांक 29 एवं 30 जून, 2025 को राज्य के कतिपय जनपदों सहित जनपद टिहरी गढ़वाल में कुछ जगह भरी से बहुत भारी वर्षा/वर्षा के अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र दौर होने की सम्भावना (रेड अलर्ट) तथा 01 जुलाई, 2025 को राज्य के सभी जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की सम्भावना (ऑरेंज अलर्ट) व्यक्त की गई है। जनपद टिहरी क्षेत्रांतर्गत उक्त के मध्यनजर जिला प्रशासन द्वारा सभी अधिकारियों को प्रत्येक स्तर पर तत्परता बनाये रखते हुए सावधानी, सुरक्षा एवं आवागमन में नियंत्रण बरतने को कहा गया है।

साथ ही किसी भी आपदा/दुर्घटना की स्थिति में त्वरित स्थलीय कार्यवाही करते हुए सूचनाओं का तत्काल आपदा-प्रदान करने, आपदा प्रबन्धन आईआरएस प्रणाली के नामित समस्त अधिकारी एवं विभागीय नोडल अधिकारियों को हाई अलर्ट में रहने, किसी भी मोटर मार्ग के बाधित होने तथा विद्युत, पेयजल आदि सेवा बाधित होने की दशा में उसे तत्काल खुलवाना/सुचारू करने के निर्देश दिए गए हैं। समस्त राजस्व उपनिरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में बने रहने, ग्राम प्रहरियों के साथ कंट्रोल रूम के माध्यम से सतर्क स्थिति बनाए रखने, संवेदनशील ग्रामों/क्षेत्रों में विशेष सतर्क दृष्टि बनाए रखने, समस्त तहसीलें / थाना/ चौकियां, अग्निशमन केन्द भी आपदा सम्बन्धित उपकरणों एवं वायरलैस सहित हाई अलर्ट में रहने को कहा गया है।

किसी भी अधिकारी/कर्मचारी को अपना मोबाइल/फोन स्विच ऑफ न रखने, उक्त अवधि में लोगों के फंसे होने की स्थिति पर खाद्य सामग्री व मेडिकल की व्यवस्था करने तथा आपातकालीन स्थिति के लिए अधिकारीगणों को व्यक्तिगत रूप से बरसाती, छाता, टार्च, हैलमेट तथा कुछ आवश्यक उपकरण एवं सामग्री अपने वाहनों में अपने स्तर से रखने हेतु उचित कार्यवाही करने को कहा गया है। इस दौरान विद्यार्थियों की सुरक्षा के दृष्टिगत् विद्यालयों में सावधानी / सुरक्षा बरतने, असामान्य मौसम, भारी वर्षा की चेतावनियों के दौरान उच्च क्षेत्रों में पर्यटकों के आवागमन की अनुमति न देने, प्रमुख नदियां / सहायक नदियों एवं मौसमी नालों का जलस्तर का सतत अवलोकन करने तथा खतरे के निकट पर पहुंचने से पहले नदी तट के समीपस्थ लोगों का जन सुरक्षा के दृष्टिगत सुरक्षित स्थानों मे जाने हेतु अवगत कराने को कहा गया है।

इसके साथ ही भूस्खलन के लिए संवेदनशील मार्गों पर पहले से ही उपकरणों की उचित व्यवस्था करने, जिला पंचायतराज विभाग द्वारा पंचायत सचिवों के माध्यम से प्रत्येक ग्राम सभा में यह चेतावनी प्रसारित कराने तथा नगर एवं कस्बाई क्षेत्रों में नालियों एवं कलवों के अवरोधों को दूर करने के निर्देश दिए गए है। समस्त अधिकारियों को किसी भी प्रकार की आपदा की सूचना जनपद आपातकालीन परिचालन केन्द्र / आपदा नियंत्रण कक्ष, टिहरी गढ़वाल, फोन-01376-234793, 233433, टोलफ्री 01376-1077, मो0-8126268098, 7465809009, 9456533332, 7983340807 पर तत्काल देने के निर्देश दिए गए हैं।

Tagged:
LIC Of India

Social Icons

#arnittimes #dehradun news #dehradun news in hindi arnit times arnit times news arnit times news in hindi Dehradun Breaking News Dehradun Ki Khabre Dehradun Ki News dehradun Latest news Dehradun Live News Dehradun News Live Dehradun News Live Today Dehradun News Today Live Dehradun News Uttarakhand Dehradun Top News HINDI NEWS Latest Dehradun News in Hindi latest news Latest Uttarakhand News In Hindi News in Hindi UK News in Hindi Uttarakhand uttarakhand breaking news Uttarakhand Ki Khabre Uttarakhand Ki News uttarakhand Latest news Uttarakhand Live News uttarakhand news Uttarakhand News Dehradun Uttarakhand News Live Uttarakhand News Live Today Uttarakhand News Today Live Uttarakhand Top News उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर उत्तराखंड न्यूज़ उत्तराखंड न्यूज़ हिंदी उत्तराखंड लाइव न्यूज़ उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड समाचार उत्तराखण्ड समाचार - Uttarakhand News देहरादून न्यूज़ देहरादून लेटेस्ट न्यूज़ पहाड़ समाचार हिंदी समाचार