विधायक ने पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया
बागेश्वर। क्षेत्रीय विधायक सुरेश गड़िया ने सोमवार को अपने कार्यालय में राष्ट्रीय स्तर के विद्यालयी खेलों में स्वर्ण व (Silver medalist) रजत पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। उन्होंने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
घरेलू कोयला आधारित बिजलीघरों का विद्युत उत्पादन अप्रैल-नवंबर के दौरान 8.39 प्रतिशत बढ़ा
कपकोट विधानसभा के उदीयमान एथलेटिक्स राहुल सिंह शाही (Silver medalist) ने नेशनल खेलों में तीन किमी की दौड़ में स्वर्ण पदक जीता। जबकि पवन सिंह बिष्ट ने 400 मीटर दौड़ में रजत पदक अपने नाम किया। दोनों खिलाड़ियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।