मंत्री गणेश जोशी ने किया माता मंगला से भेंट कर दो रेफ्रिजरेटड वाहन का अनुरोध

देहरादून। प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने रविवार को हंस (Hans Foundation) फाउंडेशन की संस्थापक माता मंगला से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने किसानों की आजीविका बढ़ाने तथा प्रदेश में राज्य सरकार द्वारा किसानों के हित और उनके कल्याण के लिए किए जा रहे कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई।

Uttarakhand:विश्वविद्यालयों का नियमित सत्र और छात्र संघ चुनाव को लेकर निर्देश

इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने माता मंगला से किसानों को (Hans Foundation) फल-सब्जी के भंडारण और ट्रांसपोर्टेशन के लिए दो रेफ्रिजरेटर वाहन एक गढ़वाल और एक कुमाऊं के लिए अनुरोध किया। जिसपर माता मंगला ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को सकारात्मक भरोसा देते हुए शीघ्र ही दो रेफ्रिजरेटड वाहन देने की बात कही। कृषि मंत्री ने माता मंगला का आभार भी व्यक्त किया।

मंत्री ने कहा इन रेफ्रिजरेटर वाहन से किसानों को उनके उत्पाद खराब होने की चिंता नहीं रहेगी। यह वाहन किसानों के उत्पाद को कोल्ड स्टोरेज तथा नजदीकी मार्केट पहुचाने में मदद करेगा।

1 Comment

Leave A Reply

Your email address will not be published.