गंगा तट पर अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव तैयारी को लेकर बैठक

ऋषिकेश: प्रत्येक वर्ष उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद (Uttarakhand Tourism Development Council) की ओर से आयोजित मुनिकीरेती स्थित गंगा रिसॉर्ट के निकट स्वामीनारायण योगा घाट पर अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव 2025 का मुनी की रेती (ऋषिकेश) में गंगा तट पर शानदार ढंग से आयोजित करने हेतु जी एम वी एन के प्रबन्धक निदेशक विशाल मिश्रा से योग शिरोमणि डॉक्टर गोपाल पूर्व आईएएस एस.आर अध्यक्ष, ग्लोबल योग एलायंस के नेतृत्व में गढवाल मण्डल विकास निगम निदेशालय मे एक सामूहिक बैठक आयोजित कर तैयारियों को लेकर चर्चा की गई।

जिस में देशनामसूक योम, अध्यक्ष, कोरिया भारत सांस्कृतिक आदान-प्रदान संघ के विख्यात योगाचार्य, योग साधकों लेकर चर्चा की गई। योग शिरोमणि डॉक्टर गोपाल जी ने कहा कि ऋषि-मुनियों ने इसी गंगा तट पर योग की कई विधाओं को हासिल कर योग को मानव मात्र के कल्याण के लिए प्रस्तुत किया। ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट के अध्यक्ष हरिओम शर्मा ज्ञानी ने कहा कि योग पद्धति हमारी सनातनी संस्कृति की पद्धति है। यह न तो पुरातन है और ना नूतन। बल्कि हमारे जीवन के साथ हमारी सभ्यता के साथ चलती आई है।

उन्होंने ऋषिकेश को नैसर्गिक सौंदर्य का अनुपम उपहार के बताते हुए कहा कि ऋषिकेश योग की अंतरराष्ट्रीय राजधानी के रूप में पहचान रखता है। नगर पालिका मुनी की रेती से प्रतिनिधित्व कर रहे सेनेट्री इंस्पेक्टर मनोज बिष्ट ने कहा योग महोत्सव को स्वच्छ व निर्मलता के साथ वृहद स्तर पर आयोजित करेंगे जिसमे कि सभी की सहभागिता अनिवार्य है। बैठक मे मुख्य रूप से योग शिरोमणि डॉक्टर गोपाल, पूर्व आईएएस एस.आर. एस्ट्रो वर्ल्ड संस्थापक ज्योतिषाचार्य आचार्य सोनिया राज, नगर पालिका मुनी की रेती से मनोज बिष्ट, ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट के अध्यक्ष हरिओम शर्मा ज्ञानी, देवभूमि माॅ गंगे चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्षा रीना उनियाल उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.