हिंदू नववर्ष पर मेयर द्वारा संकल्प की अपील, नवरात्र महोत्सव की दी बधाइयां
ऋषिकेश– नगर की प्रथम नागरिक महापौर अनिता ममगाई ने तीर्थ नगरी के लोगों को हिन्दू नववर्ष विक्रम संवत 2080 और चैत्र नवरात्रि की बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। नवरात्र महोत्सव के शुभारंभ पर बुधवार को महापौर ने कहा कि चैत्र नवरात्रि शक्ति की उपासना का पर्व है। यह( Hindu nav varsh Rishikesh) पर्व नवीन उत्साह के साथ राष्ट्र और समाज की सेवा करने की प्रेरणा देता है।
शक्ति का अनुष्ठान रचनात्मक एवं सृजनात्मक कार्यों के प्रति हो, नवरात्रि के अवसर पर सभी को यह संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह नववर्ष राष्ट्र व आपके लिए शुभकारी हो, ( Hindu nav varsh Rishikesh) देवभूमि ऋषिकेश व प्रदेश में सुख-समृद्धि बनी रहे और सभी की मनोकामनाएं पूर्ण हो, मेरी मां भगवती से यही प्रार्थना है।महापौर ने कहा कि बीते कुछ समय में योग नगरी ऋषिकेश ने देश दुनिया के सामने सफलता की नए सोपान तय किए हैं। हिंदू नववर्ष के शुभारंभ पर फिर से सभी जोश और उत्साह के साथ नए साल के अभिनंदन के लिए तैयार हों। सकारात्मकता, एकजुटता और सहयोग से आगे बढ़े और नया ऋषिकेश गढ़ें।