Home / state / uttarakhand / सफलता का मंत्र: संघर्ष की कोई उम्र नहीं होती, मेहनत करो सफलता एक दिन जरूर मिलेगी

सफलता का मंत्र: संघर्ष की कोई उम्र नहीं होती, मेहनत करो सफलता एक दिन जरूर मिलेगी

सफलता का मंत्र: संघर्ष की कोई उम्र नहीं होती, मेहनत करो सफलता एक दिन जरूर मिलेगी

उत्तराखंड: आमतौर पर जब हम और हमारे बच्चे पढ़ाई कर रहे होते हैं तो हम उनसे यह सवाल जरूर पूछते हैं कि बड़े होकर क्या बनोगे तो आमतौर पर सबका जवाब डॉक्टर, पायलट, सैनिक और साथ ही कोई बड़ा सरकारी अधिकारी अथवा और भी बहुत कुछ होता है। क्योंकि यहां सभी सरकारी सेवाओं के उदाहरण है जहां रोजगार की निरंतरता और गारंटी दोनों होती है।

लेकिन अगर इससे उलट हम किसी वयस्क या फिर समझदार व्यक्ति से पूछे तो उसका जवाब होता है कि मैं नौकरी कर रहा हूं और सोच रहा हूं की कुछ समय बाद अपना कुछ बिजनेस करूं या फिर कुछ और काम करूंगा। क्योंकि अब उसके पास भविष्य को बनाने के लिए यही कुछ मंजिलें बची होती है, जिनमें मेहनत करके वह सफल हो सकता है। यह सही भी है क्योंकि भविष्य के प्रति योजनाएं बनाना एक सफलता की पहली सीढ़ी (Mantra of Success) मानी जाती है।

इसे भी पढ़े:   उत्तराखंडः गंगाघाट पर जब एक ही परिवार के पांच लोगों की जली चिताएं, हर आंख हुई नम…

आज के डिजिटल क्रांति के युग में हमारे पास कई और साधन जुड़ चुके हैं जिनके जरिए हम अपने भविष्य के प्रति योजनाओं को बना सकते हैं तथा अपने भविष्य को अन्य की अपेक्षा जल्दी स्थापित कर सकते हैं। डिजिटल क्रांति के युग में हमारी मेहनत ही हमारी मंजिल और सफलता की दूरी तय करती है। आज के समय के डिजिटल क्रांति के युग या फिर सूचना प्रौद्योगिकी के समय में डिजिटल मार्केटिंग, सोशल मीडिया रोजगार और एक कमाई का अच्छा साधन बन चुका है। जैसे कि यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम अन्य भी बहुत कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स आदि है जिनमें हम अपना समय देकर काफी कुछ हासिल कर सकते हैं। इस बात के प्रमाण और उदाहरण पहले से ही हमारे आसपास बहुत से हैं।

जरूरी खबरः डेयरी मालिकों के लिए ये काम करना हुआ जरूरी, भरना पड़ सकता है 25 हजार तक जुर्माना…

आज के समय में डिजिटल मार्केटिंग और सोशल मीडिया में कंटेंट क्रिएटर बनकर और लगातार मेहनत करते हुए सफलता प्राप्त की जा सकती है। इसका एक बड़ा उदाहरण साधारण परिवार में जन्मे दीपक सिंह बिष्ट है जो उत्तराखंड में पिथौरागढ़ जनपद के रहने वाले हैं। दीपक सिंह बिष्ट ने कोरोनाकाल के समय गुजरात में चल रही अपनी नौकरी को छोड़कर उत्तराखंड में कुछ नया करने की कोशिश की। परिवार की जिम्मेदारियों को समझते हुए दीपक ने गुजरात से उत्तराखंड में ही काम करने का फैसला किया था। उत्तराखंड में नौकरी करने के साथ-साथ दीपक ने यूट्यूब व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में ‘दीपक टेक्निकल बाजार’ नाम से अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया जिसमें उनका संघर्ष और काम लगातार जारी है।वैसे दीपक सिंह बिष्ट हमेशा बोलते ही है की संघर्ष की कोई उम्र नहीं होती, मेहनत करो सफलता एक दिन जरूर मिलेगी (Mantra of Success)।

इसे भी पढ़े:  उत्तराखंडः तिरंगे में लिपटा आया जवान का पार्थिव शव, क्षेत्र में शोक की लहर, परिजन बेसुध…

लगन से काम करते हुए कुछ ही समय में दीपक ने डिजिटल मार्केटिंग और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लोगों को जागरूक करना शुरू किया। आज के समय में दीपक लगातार लोगों की मदद फोन के जरिए भी कर रहे हैं, साथ ही दीपक ने ‘दीपक टेक्निकल बाजार’ यूट्यूब चैनल में रोजमर्रा की जरूरतों, आदि के बारे में जानकारियां, सरकारी योजनाओं को कैसे प्रयोग करें उनके बारे में मदद और युवाओं को रोजगार, विद्यार्थियों को अपने परीक्षा परिणाम कैसे देखें, आदि को लेकर भी वीडियो बनाकर आत्मनिर्भर बनाने की तरफ कदम बढ़ा रहे हैं। इसी तरह कोई भी किसी डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म्स आदि में समय और लगन से मेहनत करके कामयाबी हासिल कर सकता है।बाकी मिलते है अगली बार Mantra of Success में किसी नए उभरते हुए चेहरे के साथ।

#content creator deepak singh bisht, Mantra of Success

अर्नित टाइम्स न्यूज़ (पिथौरागढ़) उत्तराखंड

Tagged:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIC Of India

Social Icons

#arnittimes #dehradun news #dehradun news in hindi arnit times arnit times news arnit times news in hindi Dehradun Breaking News Dehradun Ki Khabre Dehradun Ki News dehradun Latest news Dehradun Live News Dehradun News Live Dehradun News Live Today Dehradun News Today Live Dehradun News Uttarakhand Dehradun Top News HINDI NEWS Latest Dehradun News in Hindi latest news Latest Uttarakhand News In Hindi News in Hindi UK News in Hindi Uttarakhand uttarakhand breaking news Uttarakhand Ki Khabre Uttarakhand Ki News uttarakhand Latest news Uttarakhand Live News uttarakhand news Uttarakhand News Dehradun Uttarakhand News Live Uttarakhand News Live Today Uttarakhand News Today Live Uttarakhand Top News उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर उत्तराखंड न्यूज़ उत्तराखंड न्यूज़ हिंदी उत्तराखंड लाइव न्यूज़ उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड समाचार उत्तराखण्ड समाचार - Uttarakhand News देहरादून न्यूज़ देहरादून लेटेस्ट न्यूज़ पहाड़ समाचार हिंदी समाचार