मनीष सिंघल ने एसोचैम महासचिव का पदभार संभाला

देहरादून। प्रसिद्ध अधिवक्ता और उद्योगपति मनीष सिंघल (Industrialist Manish Singhal) ने बुधवार को देश के शीर्ष उद्योग संगठन भारतीय उद्योग एवं व्यापार संगठन (एसोचैम) के महासचिव का पदभार संभाल लिया। श्री सिंघल इससे पहले भारतीय उद्योग एवं व्यापार महासंघ (फिक्की) के उप महासचिव के रूप में काम कर चुके हैं।

उन्होंने टाटा मोटर्स, आयशर (वोल्वो), टाटा ऑटो कॉम्प सिस्टम्स, मोजर बेयर इंडिया और बीईएमएल सहित कई भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनियों के साथ भी काम किया है। श्री सिंघल ने श्री दीपक सूद का स्थान लिया है। एसोचैम के अध्यक्ष संजय नायर ने कहा कि श्री सिंघल एसोचैम के प्रभाव को और आगे बढ़ाने में मदद करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.