जोधपुर: Vikaswadi Party-विकासवादी पार्टी की कार्यकारिणी में बड़ा फेरबदल करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष निरंजन झा ने नियुक्ति पत्र जारी करके मांगीलाल बिश्नोई सुराणी को राजस्थान प्रदेश संगठन मंत्री नियुक्त किया है। मांगीलाल बिश्नोई सुराणी से पार्टी की नीतियों और रीतियो को जनता तक पहुंचा कर जनता के हित में काम करने उम्मीद जताई है। जिसके बाद कथित रूप से मागीलाल सुराणी ने बताया है कि विकासवादी पार्टी का सबसे बड़ा मुद्दा गौ माता को राष्ट्रीय गौ माता घोषित करना है। इसके अलावा देश में प्रत्येक व्यक्ति को समान चिकित्सा सुविधा मिले, एक समान शिक्षा मिले, और बेरोजगार को रोजगार मिले आदि है। देश में बढ़ रही महंगाई की वजह से गरीब और गरीब होते जा रहा है और अमीर और अमीर होते जा रहा है।
उन्होंने आगे सरकार पर आरोप लगते हुए कहा की सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी सबको नहीं मिल रही हैं जिसको फ्री में कनेक्शन मिला है उन्हीं को सब्सिडी मिल रही है। केंद्र सरकार खुद भेदभाव कर रही है जिसने पैसे देकर के कनेक्शन खरीदा है उनको सब्सिडी नहीं मिल रही है। देश की जनता की यही मांग है कि सबको समान अपना हक मिलना चाहिए, जनता के साथ भेदभाव नहीं करना चाहिए। अब इन बातो पर कितनी सचाई है ये तो आने वाला वक़्त बताएगा लेकिन चुनी हुई सरकार से सभी को उम्मीदे है जिनको पूरा करना ही सरकार की जिम्मेदारी बनती है। Vikaswadi Party-विकासवादी पार्टी चाहती है की सरकार को चाहिए की कोई ठोस नीति बनाकर समाधान निकले।
यह भी पढ़े: CBSE रिजल्ट में लड़कियों ने मारी बाजी, तान्या और युवाक्षी ने हासिल किए पूरे 500 अंक…