Rajasthan: राजस्थान में पशुधन भयंकर बीमारी की चपेट में, मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन

जोधपुर: भाजपा किसान मोर्चा देहात उत्तर जोधपुर के जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट जेताराम कड़वासरा के नेतृत्व में एक ज्ञापन सौपकर मुख्यमंत्री से अविलंब गंभीरता से लेते हुए पशुधन का उपचार करने का आग्रह किया गया है। जिसके अनुसार राजस्थान का पशुधन (Rajasthan Livestock) इन दिनों कोरोना महामारी की तरह लंम्पी स्किन नवीन असाध्य बीमारी की चपेट में है। पशुओं की त्वचा पर छोटी छोटी गांठें, शुरुआत में तेज बुखार, पैरों में सूजन तथा नाक व आंखों से पानी आने के लक्षण प्रतीत होते है। कृषकों द्वारा अपने पशुओं को परिवार की तरह पाल पोस कर संभाल कर रखे हुए हैं लेकिन देखते ही देखते उनकी आंखों के सामने अनेकों पशु प्रतिदिन कॉल ग्रास को प्राप्त हो रहे हैं। इसी बात Rajasthan Livestock को आधार बनाकर इस संबंध में मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार लोहावट के मार्फत ज्ञापन सौपकर कार्यवाही की मांग की गयी है।

यह भी पढ़े:  ऋषिकेश बद्रीनाथ हाइवे पर ढहें पुल के मामले में बड़ा एक्शन, इन्हें भेजा गया जेल…

इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य गोपाराम मेघवाल, मागीलाल बिश्नोई सुराणी अतराष्टीय मानवाधिकार सामाजिक न्याय आयोग , एडवोकेट भोम सिंह पल्ली, माणक राम भादू, जसराज हुडडा् ,बाबू लाल पल्ली ,पप्पू राम कड़वासरा कङवासरा सदरी, भरमलराम कड़वासरा सदरी, जगदीश कड़वासरा सदरी, श्यामलाल जांगू सदरी ,चेनाराम जागू सदरी, राजूराम जांगू सदरी आदि उपस्थित थे।

updates about Rajasthan State of India, Rajasthan | History, Map, Capital, Population, & Facts

अर्नित टाइम्स न्यूज़ (updates about Rajasthan State of India, Rajasthan | History, Map, Capital, Population, & Facts)

Leave A Reply

Your email address will not be published.