एलआईसी म्यूचुअल फंड ने पेश किया मल्टी एसेट एलोकेशन फंड

देहरादून:- एलआईसी म्यूचुअल फंड (LIC Mutual Fund) ‘एलआईसी एमएफ मल्टी एसेट एलोकेशन फंड’ पेश कर रहा है. यह एक ओपन-एंडेड योजना है, जो इक्विटी, डेट और सोने में निवेश करेगी. एलआईसी म्यूचुअल फंड एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी आर.के. झा ने कहा कि एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) द्वारा प्रकाशित आंकड़ों के अनुसार, 2024 में हाइब्रिड म्यूचुअल फंडों द्वारा प्रबंधित परिसंपत्ति (एयूएम) में 27 फीसदी की वृद्धि हुई.

यह एयूएम जनवरी 2024 में 6.90 लाख करोड़ रुपये था और बढ़कर दिसंबर 2024 में 8.77 लाख करोड़ रुपये हो गया. सह-मुख्य निवेश अधिकारी (इक्विटी) निखिल रुंगटा ने कहा, ‘‘मल्टी-एसेट एलोकेशन फंड एक ऐसा समाधान है, जो इक्विटी की वृद्धि की ताकत, डेट की आय उत्पन्न करने की क्षमता और कमोडिटीज के लचीलेपन को एक साथ लाता है. इसका नया फंड ऑफर 24 जनवरी 2025 को खुलेगा और 7 फरवरी 2025 को बंद होगा. योजना के फंड मैनेजर निखिल रुंगटा, सुमित भटनागर और प्रतीक श्रॉफ होंगे. योजना 18 फरवरी 2025 को लगातार बिक्री और फिर से खरीद के लिए दोबारा खुलेगी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.