कप्रवान का भाजपाइयों ने किया स्वागत

श्रीनगर गढ़वाल। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर (Badrinath-Kedarnath Temple) समिति में उपाध्यक्ष नियुक्त हुए विजय कप्रवाण के श्रीनगर पहुंचने पर श्रीनगर मंडल के भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कमल किशोर रावत ने कहा कि बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति में उपाध्यक्ष बने विजय कप्रवान ने पौड़ी जिले का प्रभारी रहते हुए संगठन को एकजुट करने का काम किया है।

मंदिर समिति के नवनियुक्त उपाध्यक्ष विजय कप्रवान ने कहा कि पौड़ी जिला प्रभारी रहते हुए भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं का अपार समर्थन उन्हें मिला है। कप्रवान ने शीर्ष नेतृत्व का आभार जताते हुए सभी श्रद्धालुओं की यात्रा मंगल होने की कामना की। मौके पर श्रीनगर मंडल अध्यक्ष विनय घिल्डियाल, जिला महामंत्री गिरीश पैन्यूली ,सुधीर जोशी, विनीत पोस्ती, जितेंद्र धिरवान, वासुदेव कंडारी आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.