Home / state / uttarakhand / सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ जनता मिलन कार्यक्रम

सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ जनता मिलन कार्यक्रम

सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ जनता मिलन कार्यक्रम

टिहरी गढ़वाल 3 मार्च, 2025 । इस मौके पर 30 फरयादी पहुंचे जनता मिलन कार्यक्रम में। जिसमें आवास दिलाये जाने, बाहरी लोगों के भूमि क्रय करने पर रोक लागाने की मांग तथा पुनर्वास, लोनिवि, स्वास्थ्य, पेयजल, विधुत इत्यादि विभागों से सम्बन्धित समस्यायें व मांग पत्र प्राप्त हुये।
मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार नई टिहरी में जनता मिलन कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं को सुना। जनता मिलन कार्यक्रम में सुमनगांव वाण्डाचक जौनपुर के सामाजिक कार्यकर्ता रतनमणि भट्ट द्वारा थत्यूड़-मराड मोटर मार्ग के मरम्मत की मांग तथा प्रार्थी के आन्दोलनकारी सम्बन्धी जांच करने की मांग की गयी जिस पर सीडीओ ने सम्बन्धितों को समयान्तर्गत उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। ग्राम पंचायत भेडियाना पट्टी छैजुल जौनपुर के प्रशासक ने ग्राम स्वराज पोर्टल पर चेकर एवं मेकर की डीएससी अपलोड न हेने की कारण पिछले कार्यो का भुगतान तथा बचे हुये कार्यो को कराने सम्बन्धी परेशानियों की शिकायत पर सीडीओ ने डीपीआरओ को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। विधायक देवप्रयाग विनोद कण्डारी ने अवगत कराया कि ग्राम पंचायत त्यालनी की पेयजल पाईप की मरम्मत जिला योजना से कराये जाने हेतु पत्र भेजा जिस पर अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। ग्राम पाटा की रेशमा देवी द्वारा अवगत कराया कि फरवरी माह के अन्त में हुई भारी बारिश से प्रार्थीनी का आवास क्षतिग्रसत हो गया है तथा मुआवजे की मांग की गयी जिस पर एसडीएम टिहरी को आवश्यक कार्यवही करने के निर्देश दिये।  
जनता मिलन कार्यक्रम में सीडीओ ने उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे क्षेत्रों में संचालित अपनी योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करे ताकि इसका लाभ आमजन मानस को मिल सके। एडीएम ने कहा कि किसी फरियादी को अपनी समस्याओं के सम्बन्ध बार-बार न आने पडे इसलिए कार्य इस तरह से करें कि समस्या का ठोस समाधान हो सके। प्रत्येक विभागीय अधिकारी अपने-अपने विभागीय समस्याओं का समाधान आपने स्तर से भी कर लें।
बैइक में सीडीओ द्वारा जिला सेक्टर, राज्य सेक्टर में वित्तीय वर्ष के व्यय की जानकारी ली तथा सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों, विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित नकारात्मक समाचारों, की समीक्षा कर सम्बन्धित अधिकारियांे को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस अवसर पर सीडीओ ने कहा कि वित्तीय वर्ष समाप्ति पर है इसलिए जिला सेक्टर एवं राज्य सेक्टर के अन्तर्गत सभी सम्बन्धित विभागों को कार्यों में तेजी लाने व समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये।
 इस मौके पर एडीएम ए.के. पाण्डेय, पीडी डीआरडीए पी.एस. चौहान, डीडीओ मो. असलम, सीएमओ डॉ. श्याम विजय, सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

LIC Of India

Social Icons

#arnittimes #dehradun news #dehradun news in hindi arnit times arnit times news arnit times news in hindi Dehradun Breaking News Dehradun Ki Khabre Dehradun Ki News dehradun Latest news Dehradun Live News Dehradun News Live Dehradun News Live Today Dehradun News Today Live Dehradun News Uttarakhand Dehradun Top News HINDI NEWS Latest Dehradun News in Hindi latest news Latest Uttarakhand News In Hindi News in Hindi UK News in Hindi Uttarakhand uttarakhand breaking news Uttarakhand Ki Khabre Uttarakhand Ki News uttarakhand Latest news Uttarakhand Live News uttarakhand news Uttarakhand News Dehradun Uttarakhand News Live Uttarakhand News Live Today Uttarakhand News Today Live Uttarakhand Top News उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर उत्तराखंड न्यूज़ उत्तराखंड न्यूज़ हिंदी उत्तराखंड लाइव न्यूज़ उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड समाचार उत्तराखण्ड समाचार - Uttarakhand News देहरादून न्यूज़ देहरादून लेटेस्ट न्यूज़ पहाड़ समाचार हिंदी समाचार