कार्यशाला में विभिन्न करियर और कौशल विकास के अवसरों की जानकारी दी

नरेन्द्रनगर I धर्मानंद उनियाल, राजकीय महाविद्यालय की करियर काउंसलिंग एवं कौशल विकास सेल के अंतर्गत आयोजित कार्यशाला मे महाविद्यालय मे अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को वर्तमान समय मे उपलब्ध विभिन्न कैरियर और कौशल विकास के अवसरों की जानकारी दी गयी I कार्यशाला का शुभारंभ प्रभारी प्राचार्य डॉ॰ उमेश चंद्र मैठानी ने ने किया। उन्होंने कहा कि छात्रों को अपने समय का सदुपयोग करते हुये अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए पूर्ण मनोयोग से परिश्रम करना चाहिए I साथ ही कहा कि आज जॉब के बहुत अवसर उपलब्ध हैं जरूरत इस बात की है कि हमारी शिक्षा और स्किल भी उसी स्तर की होनी चाहिए तभी छात्र उपलब्ध रोजगार के अवसरों का फायदा ले सकतें हैं I

करियर काउंसलिंग एवं कौशल विकास सेल के नोडल अधिकारी डॉ॰ संजय कुमार ने सरकारी और गैर-सरकारी क्षेत्रों के लिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने एवं उनमे सफलता प्राप्त करने हेतु कार्ययोजना और रणनीति कैसे और किस समय से बनाई जाए और कौन सी पाठय पुस्तकों का अध्ययन किया जाए के विषय में विस्तार से बताया I इसी के साथ छात्रों को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अंतर्गत विज्ञापित पदों के लिए बेहतर तैयारी हेतु टिप्स दिये I डॉ॰ संजय कुमार ने वर्तमान समय मे रोजगार की संभावनाओं और रोजगार कौशलों के विषय मे बताया कि उत्तराखंड सरकार द्वारा यूथ हब एप के माध्यम से राज्य के युवा छात्र-छात्राओं को रोजगार और स्किल विकास के अवसर प्रदान कर रही है I

इस दौरान छात्र–छात्राओं की समस्याओं का समाधान भी किया I इस मौके पर डॉ॰ सुधा रानी, डॉ॰ सुशील कागड़ियाल, डॉ॰ मनोज फोंदनी, डॉ॰ भगवती प्रसाद पोखरियाल, डॉ॰ आराधना सक्सेना, डॉ॰ विजय प्रकाश भट्ट, डॉ॰ सोनी तिलरा, डॉ॰ ज्योति शैली, सुरवीर दास, छात्र-छात्राओं में राजन, मयंक, अपर्णा, अंशिका मोर्या, दीपक, हिमानी, विशाल, अंतरा एवं आलोक चौहान आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहें I कार्यशाला अयोजन की सम्पूर्ण व्यवस्था कैरियर काउंसलिंग एवं कौशल विकास सेल के सदस्य अजय पुंडीर द्वारा की गयी I

Leave A Reply

Your email address will not be published.