रेकिट दुनिया की लोकप्रिय ब्रांड्स वाली कंपनी तो प्‍लान इंडिया एक राष्‍ट्रीय गैर लाभकारी संगठन

रेकिट बेंकिज़र ग्रुप (ABOUT RECKITT – Reckitt Benckiser Group)

Reckitt Benckiser Group and Plan India: रेकिट का मकसद स्‍वच्‍छ और स्‍वस्‍थ दुनिया बनाने के अथक प्रयास के जरिए सुरक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य और पोषण मुहैया कराना है। रेकिट(Reckitt Benckiser Group) स्‍वच्‍छता, स्‍वास्‍थ्‍य और पोषण के क्षेत्र में दुनिया के सबसे विश्‍वस्‍त और लोकप्रिय ब्रांड्स वाली कंपनी है जिनमें एयर विक, कैलगोन, सिलिट बैंग, क्लियरसिल, डेटॉल, ड्यूरेक्‍स, एन्‍फेमिल, फिनिश, गेविसकॉन, हार्पिक, लाइजॉल, मोर्टीन, म्‍यूजिनेक्‍स, न्‍यूरोफेन, न्‍यूट्रामिजेन, स्‍ट्रेपसिल्‍स, वैनिश, वीट, वूलाइट और अन्‍य ब्रांड्स शामिल हैं। हर दिन दुनियाभर में लगभग 2 करोड़ रेकिट प्रोडक्‍ट्स खरीदे जाते हैं। रेकिट के बारे में ज्‍यादा जानने के लिए www.reckitt.com पर विजिट करें। रेकिट, रेकिट बेंकिजर ग्रुप ऑफ कंपनीज (Reckitt Benckiser Group of companies) का ट्रेडिंग नाम है।

मदर डेयरी और अमूल ने दूध के दामों में एक बार फिर बढ़ोतरी, देखें नए रेट… 

प्‍लान इंडिया (ABOUT PLAN INDIA – Plan India)

Reckitt Benckiser Group and Plan India: प्‍लान इंडिया एक राष्‍ट्रीय गैर लाभकारी संगठन है जो बाल अधिकारों और बच्चियों के लिए समान अधिकारों के लिए काम करता है और इस तरह कमजोर और बहिष्‍कृत बच्‍चों और उनके समुदायों पर स्‍थायी प्रभाव छोड़ता है। प्‍लान इंडिया बच्‍चों के अधिकारों और बच्चियों के लिए समानता की पैरवी करने वाले प्‍लान इंटरनेशनल फेडरेशन का सदस्‍य है। प्‍लान इंटरनेशनल 70 से अधिक देशों में सक्रिय है। भारत में प्‍लान ने 1979 में कार्य करना शुरू किया। पिछले कई वर्षों में प्‍लान और उसके सहयोगी संगठनों ने देशभर में विभिन्‍न समुदायों की मदद की है ताकि उनके बच्‍चे सुरक्षा का अधिकार, मूलभूत शिक्षा, उचित स्‍वास्‍थ्‍य, स्‍वस्‍थ पर्यावरण और आजीविका के अवसर हासिल कर सकें। साथ ही उनके जीवन को प्रभावित करने वाले निर्णयों में उनकी भागीदारी बनाने में मदद करता है।

ITBP का वाहन दुर्घटना का शिकार, 6 जवान शहीद, 30 से ज्यादा घायल… 

अर्नित टाइम्स न्यूज़ (updates about Reckitt Benckiser Group and Plan India)

Leave A Reply

Your email address will not be published.