Home / state / uttarakhand / अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में सीएम धामी ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को किया सम्मानित

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में सीएम धामी ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को किया सम्मानित

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में सीएम धामी ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को किया सम्मानित

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को आईआरडीटी ऑडिटोरियम में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभा किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया। सम्मानित होने वाली महिलाओं में सुश्री रेशमा शाह, सुश्री भारती, पार्षद अंजना रावत, श्रीमती बीना, श्रीमती रेखा पांडे, श्रीमती ममता, श्रीमती सरिता पंवार सहित अन्य कई महिलाएं शामिल रही।

मुख्यमंत्री ने इस दौरान महिला सारथी पायलट प्रोजेक्ट के तहत महिला ड्राइवरो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षा, चिकित्सा, राजनीतिक, खेल, विज्ञान, सेना, कृषि, उद्योग जैसे हर क्षेत्र में महिलाएं आगे बढ़ाकर देश का नेतृत्व कर रही है। उन्होंने कहा की राज्य की महिलाओं में विशेष प्रकार का आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता है। यहा की महिलाओं में कौशल और परिश्रम में कोई कमी नहीं है । राज्य की महिलाएं स्वयं आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनकर अपने परिवार और समाज को भी सशक्त कर रही हैं। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में सबसे बड़ा योगदान महिलाओं का होगा। राज्य सरकार प्रदेश की मातृशक्ति के सशक्तिकरण हेतु भविष्य में भी पूरी दृढ़ता के साथ कार्य करती रहेगी।

सीएम धामी ने कहा कि राज्य सरकार ने महिलाओं के हितों को आगे रखते हुए उत्तराखंड में सबसे पहले सामान नागरिक संहिता लागू की है, जिसमें महिला सुरक्षा के विशेष प्रावधान किए गए हैं । यह आदि आबादी का पूरा कानून है। उन्होंने कहा कि लिव इन रिलेशनशिप हमारे संस्कृति का हिस्सा नहीं है। लिव इन रिलेशनशिप में रहते हुए युवाओं की जानकारी उनके माता-पिता और प्रशासन के पास होनी आवश्यक है। जिससे किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचा जा सके।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्त्व मे देश में मातृशक्ति के उत्थान एवं सशक्तिकरण के लिए हर स्तर पर प्रयास किया जा रहे हैं। बीते 11 वर्षों में 30 करोड़ से अधिक महिलाओं को जनधन खातों खोले गए, 12 करोड़ से अधिक शौचालय बनाकर माता बहनों के मान सम्मान की रक्षा सुनिश्चित की गई । लखपति दीदी योजना के माध्यम से एक करोड़ से अधिक महिलाओ को लखपति दीदी बनाने का कार्य किया जा रहा है। 30 करोड़ से अधिक महिलाओं को मुद्रा योजना के अंतर्गत लोन देकर सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है।

सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार पढ़ाई, सरकारी नौकरी, उद्यम, खेल हर क्षेत्र में महिलाओं की अधिक से अधिक भागीदारी आगे बढ़ा रही है । राज्य में सशक्त नारी सशक्त समाज की परिकल्पना को सरकार करते हुए नंदा गौरा योजना के अंतर्गत बालिकाओं के जन्म लेने पर एक ₹11000 तथा 12वीं पास होने पर 51000 की प्रोत्साहन राशि दी जा रही है । सशक्त बहन उत्सव योजना, मुख्यमंत्री स्वयं सहायता समूह सशक्तिकरण योजना जैसी कई योजनाएं संचालित हो रही है ।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वयं सहायता समूह द्वारा बनाए गए उत्पादों को हाउस आफ हिमालयन ब्रांड के माध्यम से आज देश-विदेश तक पहुंचा जा रहा है । हमारी बहनों द्वारा बनाए गए उत्पाद आज मल्टीनेशनल कंपनियों को टक्कर दे रहे हैं। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महिलाओं को अपने बारे में आकलन करना होगा। उन्होंने कहा कि महिलाएं आज आगे बढ़ गई है। इस अवसर पर विधायक खजान दास, राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉ गीता खन्ना, सचिव श्री चंद्रेश यादव, निदेशक श्री प्रशांत आर्य एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

LIC Of India

Social Icons

#arnittimes #dehradun news #dehradun news in hindi arnit times arnit times news arnit times news in hindi Dehradun Breaking News Dehradun Ki Khabre Dehradun Ki News dehradun Latest news Dehradun Live News Dehradun News Live Dehradun News Live Today Dehradun News Today Live Dehradun News Uttarakhand Dehradun Top News HINDI NEWS Latest Dehradun News in Hindi latest news Latest Uttarakhand News In Hindi News in Hindi UK News in Hindi Uttarakhand uttarakhand breaking news Uttarakhand Ki Khabre Uttarakhand Ki News uttarakhand Latest news Uttarakhand Live News uttarakhand news Uttarakhand News Dehradun Uttarakhand News Live Uttarakhand News Live Today Uttarakhand News Today Live Uttarakhand Top News उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर उत्तराखंड न्यूज़ उत्तराखंड न्यूज़ हिंदी उत्तराखंड लाइव न्यूज़ उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड समाचार उत्तराखण्ड समाचार - Uttarakhand News देहरादून न्यूज़ देहरादून लेटेस्ट न्यूज़ पहाड़ समाचार हिंदी समाचार