जिला अस्पताल बौराडी में स्वास्थ्य सुविधाओं और अव्यवस्थाओं को लेकर शिकायत
टिहरी गढ़वाल: टिहरी के जिला अस्पताल बौराडी में स्वास्थ्य सुविधाओं और व्यवस्थाओं को लेकर एक बार फिर स्थानीय लोगो ने सवाल खड़े किया है और अस्पताल स्टाफ पर मिस बिहेव का आरोप लगाया है तो अस्पताल प्रबंधन ने भी कुछ लोगों पर शराब पीकर स्टाफ के साथ मिस बिहेव का आरोप लगाया है,मामला शुक्रवार देर रात का है जब एक मरीज को देखने कुछ लोग जिला अस्पताल पहुंचे तो स्टाफ द्वारा उन्हें सही जानकारी नहीं दी गई वही ठंड के चलते हीटर की मांग की तो वो भी नहीं दिया गया जिसको लेकर स्थानीय लोगो ने आज सी एम एस से शिकायत की वही अस्पताल स्टाफ ने भी सी एम एस से शराब पीकर अस्पताल में आकर लेडीज स्टाफ से मिस बिहेव की शिकायत की है मामले में सी एम एस द्वारा उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।