भाजपा नेता के घर पर ग्रेनेड से हमला, तीन साल के बच्चे की मौत, 7 घायल

भाजपा नेता के घर पर ग्रेनेड से हमला, तीन साल के बच्चे की मौत, 7 घायल 

जम्मू कश्मीर: खबर कश्मीर से है जहां आतंकवादियों द्वारा एक बार फिर भाजपा नेताओं को निशाना बनाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजौरी में आतंकवादियों ने भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष जसबीर सिंह के घर अचानक ग्रेनेड से हमला किया, जिसमें उनके महज तीन साल के भतीजे की जान चली गई, आतंकवादियों द्वारा कुल 3 ग्रेनेड बीजेपी नेता के घर पर फेंके गए, इस हमले में मृत भतीजे का नाम वीर सिंह बताया जा रहा है। इसके बाद बीजेपी ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए राजौरी में उग्र विरोध प्रदर्शन भी किया।

भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा साफ शब्दों में अपील की गई कि पुलिस और सुरक्षा बल जल्द से जल्द हमला करने वाले आतंकवादियों का खात्मा करके क्षेत्र में एक बार फिर शांति बहाल करें। इस हमले के विरोध में सभी ने शनिवार को राजोरी बंद बुलाया है। अगर बात करें हमले की परिस्थितियों की तो पुलिस के मुताबिक, जसवीर सिंह पर हमला तब किया गया जब वह परिवार के साथ बैठे हुए थे। हमले में जसवीर सिंह के साथ-साथ अर्जुन सिंह, जसवीर सिंह की माता सियादेवी, उनके भाई बलबीर सिंह और उनके बेटे कर्ण सिंह घायल बताए जा रहे हैं।

इससे पहले BSF के काफिले को भी बनाया था निशाना

बीजेपी के मंडल अध्यक्ष जसवीर सिंह के घर पर हमला करने से पहले आतंकवादियों ने खांडली इलाके में BSF के काफिले पर भी हमला किया था। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्यवाही करते हुए इलाके को सील कर दिया और दोनों तरफ से चली फायरिंग में आतंकवादियों की गोली लगने से सुरक्षा बल के दो जवान और 2 आम नागरिक घायल हुए थे। काजीगुड़ के मालपोरा में जम्मू कश्मीर हाईवे पर इस हमले को अंजाम दिया गया था।

यहाँ  क्लिक करके पढ़िए:  तीन छात्र नेताओं के निलंबन को रद्द करने और फीस व परीक्षा शुल्क को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

पहले भी बीजेपी नेताओं पर आतंकी हमलों का रहा है पुराना इतिहास

घाटी में बीजेपी नेताओं के ऊपर आतंकी हमलों का एक पुराना इतिहास रहा है, अब अगर बात करें कुछ समय पहले की तो 9 अगस्त को अनंतनाग में आतंकवादियों ने बीजेपी नेता गुलाम रसूल डार और उनकी पत्नी को गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी, पिछले साल ठीक इसी समय 8 जुलाई को जम्मू कश्मीर में बीजेपी नेता वसीम बारी की हत्या को अंजाम दिया गया था। 4 अगस्त को कुलगाम में बीजेपी नेता आरिफ अहमद पर हमला, बड़गाम में बीजेपी के कार्यकर्ता को निशाना बनाया गया था, 6 अक्टूबर को गांदरबल में बीजेपी नेता व जिला उपाध्यक्ष गुलाम कादिर की हत्या हुई थी।

इस तरह की हरकतें घाटी में विकास और जागरूकता को दरकिनार करते हुए एक अलग ही विरोधभास पैदा करती है जो क्षेत्र के विकास और जनहित के कार्यों में कहीं ना कहीं रुकावट का कारण भी मानी जा सकती है। लोगों को चाहिए कि सब मिलकर इस विचारधारा की लड़ाई में एक दूसरे का साथ दें और प्रदेश की शांति और देश की अखंडता के लिए एकजुट होकर कार्य करें।

यहाँ भी क्लिक करके पढ़िए:  Twitter India की बड़ी कार्यवाही, पूर्व मुख्यमंत्री Harish Rawat का ट्विटर अकाउंट किया ब्लॉक

रिपोर्ट: सोनू चौहान (Arnit times news) 

1 Comment
  1. Nawal Rudiyal says

    कश्मीर के अलगवादी लोग एक अच्छी सामाजिक सौहार्द युक्त वातावरण को पनपने में कौनसा नुकसान देखती है, यह समझ से परे है

Leave A Reply

Your email address will not be published.