Twitter India की बड़ी कार्यवाही, पूर्व मुख्यमंत्री Harish Rawat का ट्विटर अकाउंट किया ब्लॉक
Twitter India की बड़ी कार्यवाही, पूर्व मुख्यमंत्री Harish Rawat का ट्विटर अकाउंट किया ब्लॉक
उत्तराखंड: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Harish Rawat CMUttarakhand) को लेकर एक चौंकाने वाली बात सामने आई है, खबर के अनुसार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) ने उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का ट्विटर अकाउंट (harish rawat twitter) को ब्लॉक कर दिया है। आपको बताते चले की कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और अब कांग्रेस के दिग्गज नेता व उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का टि्वटर अकाउंट बंद होना सियासी गलियारों में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है जबकि टि्वटर अकाउंट बंद होने की जानकारी सर्वप्रथम हरीश रावत द्वारा अपने फेसबुक पेज पर एक लंबा-चौड़ा लेख लिखकर दी गई। ट्वीटर द्वारा अकाउंट ब्लॉक होने की प्रमुख वजह #मैं_भी_Rahul_हूं मुहीम बताई जा रही है। जिसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री ने फेसबुक पर जानकारी देते हुए एक पोस्ट साझा की है,
#लोकतंत्र में मुझे चुप कराने की कोशिश की जा रही है। मैंने एक मुहिम के तहत #मैंभीRahul हूंँ को लेकर एक दलित परिवार का जिक्र करते हुये एक ट्वीट किया था, Twitter इंडिया ने मेरा #Twitter अकाउंट – http://www.twitter.com/harishrawatcmuk ब्लॉक्ड कर दिया है, इस शर्त के साथ कि आप #मैंभीराहुल वाले ट्वीट को डिलीट कीजिये और अपना अकाउंट चालू करिये।
श्री Rahul Gandhi जी ने एक दलित पीड़ित परिवार से मिलने गये, उनके दु:ख को बांटने गये जो सत्ता पक्ष के लोगों भाया नहीं। क्योंकि लाखों लोगों ने राहुल जी द्वारा परिवार का जिक्र करते हुये ट्विटर में एक #Tweet किया, उस ट्वीआवाज देश की #जनता ने अपना रोष व्यक्त किया, अपनी आवाज उठाई, कुछ लोगों ने ऑनलाइन उठाई, कुछ लोगों ने ऑफलाइन उठाई जो लोकतंत्र में सबका अधिकार है। अभी 3 दिन बाद 15 अगस्त को भारत का #स्वतंत्रतादिवस आ रहा है, यह भारत का राष्ट्रीय त्यौहार है। सन् 1947 में इसी दिन भारत के निवासियों ने #ब्रिटिशशासन से स्वतंत्रता प्राप्त की थी। लेकिन यहां हमारा अधिकार छीना जा रहा है, अभिव्यक्ति की आजादी क्यों छीनी जा रही है? #पत्रकार_बंधुओं को भी इस ओर ध्यान देना चाहिए क्योंकि वो हमारे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हैं, इस बात को प्रमुखता से उठाएं, क्या लोकतंत्र में किसी पीड़ित से मिलना, उसकी आवाज बन्ना पाप है?
#Twitter_इंडिया और भारत का #संविधान लोकतंत्र में क्या इतना कमजोर हो गया है कि अभिव्यक्ति की आजादी/स्वतंत्रता, उसका अधिकार छीन लिया जा रहा है?
अब यह देखना बड़ा दिलचस्प होगा की ये पूरा घटनाक्रम कब और क्या नया मोड़ लेता है जबकि ठीक दो दिन बाद स्वतंत्रता दिवस है जो हर भारतीय के लिए एक बड़ा ही महत्वपूर्ण दिन होता है।
रिपोर्ट: सुधांशु बिष्ट (अर्नित टाइम्स न्यूज़) देहरादून, उत्तराखंड 248001