खुशखबरी- आयुर्वेदिक अस्पताल के लिए टिहरी में हुआ भूमि का निरीक्षण

टिहरी गढ़वाल: जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी अरविन्द कुमार पाण्डेय ने किया कोटी खास आयुर्वेदिक अस्पताल के लिए भूमि का निरीक्षण। सोमवार को जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में अपर जिलाधिकारी ने जनपद के विकासखण्ड जाखणीधार क्षेत्र में बनाये जाने वाले 50 बेड के आयुर्वेदिक अस्पताल हेतु कोटी खास में श्रेणी 9(3 ग) की 20 नाली सरकारी भूमि का निरीक्षण किया।

बता दें कि जनपद के इसी क्षेत्र में 50 बेड के आयुर्वेदिक अस्पताल का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है जिसके सम्बन्ध में विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय द्वारा जिलाधिकारी से समय-समय पर वार्ता की जाती रही है। 50 बेड के अस्पताल के लिए 20 नाली सरकारी भूमि उपलब्ध है तथा शेष 10 नाली भूमि की व्यवस्था हो चुकी है जिसका निरीक्षण अपर जिलाधिकारी द्वारा किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.