वन मंत्री ने पसर गांव में किया पंचायत भवन का लोकार्पण

नई टिहरी। प्रदेश के वन मंत्री ने नरेंद्रनगर ब्लॉक की ग्राम पंचायत पसर में नवनिर्मित पंचायत भवन (nauguration of Panchayat Bhavan) का लोकार्पण किया। इस मौके पर मंत्री ने गांव में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 14 लाख रुपये विधायक निधि से देने की घोषणा की। वन मंत्री सुबोध उनियाल ने पंचायतीराज विभाग की ओर से राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत 20 लाख की लागत से निर्मित पंचायत भवन पसर का लोकार्पण किया।

पांडवों के पश्वा एक दूसरे को गले-लगाकर नाचे

कार्यक्रम में विभिन्न गांवों से आए ग्राम प्रधानों (nauguration of Panchayat Bhavan) ने वन मंत्री के समक्ष पानी की लाइन, सिंचाई लाइन, पानी के स्रोत, बिजली सहित अन्य समस्याएं रखी, जिस पर मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। ग्राम प्रधान पसर नीलम रावत ने क्षेत्र के विकास के लिए ग्राम बन्धाण से तलाई दोबाटा मोटर मार्ग का नवनिर्माण, बनाली से पोखरी विस्तार पसर छूटे हुए भाग का डामरीकरण का कार्य, पूनगड्डू ढाईगला-डिंडोली मोटर मार्ग का नवनिर्माण, पसर डांडा से बन्धाण मोटरमार्ग का निर्माण तथा पसर खेत से घंटाकर्ण मंदिर तक मोटर मार्ग का नवनिर्माण कार्य किए जाने की मांग की। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि प्रमुख राजेन्द्र सिंह भंडारी, डीपीआरओ मो. मुस्तफा खान, देवेंद्र सिंह, हुकुम सिंह, कमल सिंह, राजेंद्र रावत, मंडलाध्यक्ष गजा रतन सिंह रावत आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.