खाद्य मंत्री रेखा आर्या की विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक, दिए निर्देश

देहरादून: खाद्य मंत्री रेखा आर्या ने रबी विपणन सत्र 2023-24 हेतु गेहूं खरीद की तैयारियों के सम्बन्ध में विधानसभा देहरादून स्थित सभागार भवन में खाद्य विभाग, सहकारिता विभाग, यू.पी.सी.यू., उत्तराखण्ड उपभोक्ता सहकारी संघ लि0, नैफेड, एन.सी.सी.एफ. के अधिकारियों संग बैठक(rekha arya meeting )की। बैठक में मंत्री रेखा आर्या ने रबी-खरीद सत्र 2023-24 के सम्बन्ध में अधिकारियों से चर्चा की।

कांग्रेस को बड़ा झटका, राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द…

उन्होनें कहा कि वर्तमान में हमारे पास 02 लाख 20 हजार मीट्रिक टन की भण्डारण क्षमता है, उन्होनें कहा कि भारत सरकार द्वारा रबी खरीद सत्र 2023-24 का समर्थन मूल्य घोषित किया जा चुका है जिसमें गेहूं का समर्थन मूल्य 2125 रूपये प्रति कुन्तल रखा गया है। खाद्य मंत्री रेखा आर्या ने कहा (rekha arya meeting ) कि हमारी बहुत सी संस्थाएं जैसे एफसीआई, सहकारिता, कृषि, यूपीसीयू, नेफेड आदि के द्वारा क्रय केन्द्र खोले गये हैं जिनके द्वारा किसानों को अपनी फसल का उचित मूल्य प्राप्त हो सकेगा।

उन्होनें कहा कि जिन क्रय केन्द्रों की रिपोर्ट तथा भुगतान संतोषजनक रहा है उन्हें प्राथमिकता के आधार पर नामित करने तथा ऐसे क्रय केन्द्रों को बढ़ाने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं।साथ ही कहा कि रबी खरीद का सत्र 01 अप्रैल 2023 से 30 जून 2023 तक रहेगा। उन्होनें कहा कि किसानों को किसी भी तरह की मुश्किलों का सामना न करना पड़े इसके लिए विभाग निरंतर प्रयासरत है। उन्होनें कहा कि किसानों को अपने खाद्य पदार्थों को कम मूल्य पर न बेचना पड़े इसके लिए क्रय केन्द्रों को नामित किया जाता है।

इस (rekha arya meeting )अवसर पर सचिव खाद्य बृजेश संत, अपर सचिव कृषि रणवीर सिंह चौहान, अपर निदेशक खाद्य पी.एस. पांगती तथा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.