उत्तराखंड की संस्कृति को प्रदर्शित करेगी फिल्म संस्कार

ऋषिकेश।  उत्तराखंडी फिल्म संस्कार (film culture) के मुहूर्त शॉट की शूटिंग जानकी सेतु पुल के निकट गंगा तट पर की गई। यह फिल्म उत्तराखंड की संस्कृति पर आधारित होगी। इसमें ऋषिकेश सहित उत्तराखंड के तमाम जगहों के दृश्य और उनकी महत्ता दर्शायी जाएगी। शुक्रवार को मुनिकीरेती स्थित गंगा घाट पर कार्यक्रम आयोजित हुआ।

मोदी राज में फिर विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है भारत: अग्रवाल

इसमें पीआर फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही उत्तराखंडी गढ़वाली फिल्म संस्कार (film culture) का मुहूर्त शॉट का शुभारंभ अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. राजे सिंह नेगी, टिहरी भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष इंदिरा आर्य, उद्यमी राकेश धामी, समाजसेवी यशपाल भंडारी और फिल्म के निर्माता प्रेम सिंह तथा राजेंद्र भट्ट ने पूजा अर्चना कर किया।

डॉ. राजे नेगी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा दी जा रही फिल्म सब्सिडी का लाभ अब उत्तराखंड फिल्म जगत को मिलने से आंचलिक फिल्मों को बढ़ावा मिल रहा है। साथ ही लगातार उत्तराखंड में फिल्मों की शूटिंग होने से यहां पर्यटन एवं तीर्थाटन को नई पहचान मिल रही है। फिल्म निर्देशक विजय रावत एवं राजेन्द्र नेगी ने कहा कि उनकी यह फिल्म पहाड़ के संस्कार पर आधारित है।

फिल्म में मुख्य कलाकार के रूप में उत्तराखंडी सिने अभिनेता राजेश मालगुडी, संजय सिलोड़ी, शिवानी भंडारी, अंकित परिहार, कुसुम चौहान, बलदेव राणा, रमेश रावत, आनंद सिलस्वाल मुख्य भूमिका में हैं। मौके पर मनोज सती, पदम गोसाईं, संदीप राजपूत, संदीप असवाल, स्मिता कंडवाल आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.