मनोरंजन- “तू झूम, ये तूने क्या किया….’’ सूफी गीत 30 मई को होगा लॉन्च

देहरादून। भजन गायिकी में अपनी अटूट पहचान कायम कर चुके उत्तराखंड के 26 वर्षीय युवा गायक (Aman Kamboj Sufi) अमन कांबोज सूफी गायिकी की दुनिया में भी एक नई पारी की शुरूआत करने जा रहे हैं। रिवरस्टोन कोटेज देहरादून में शुक्रवार 30 मई को संगीत प्रेमियों के साथ अमन अपनी मधुर आवाज में ‘‘तू झूम, ये तूने क्या किया….’’ सूफी गीत की प्रस्तुति देकर एक नए सफर का आगाज करेंगे। गीत के लांचिंग अवसर पर जानीमानी हस्तियों के अलावा यूट्यूबर एवं बिग बॉस फ्रेम अरमान मलिक एवं निर्माता पंकज रावत (श्रीजा ग्लोबल) भी मौजूद रहेंगे।

इस लॉन्च के साथ, अमन कंबोज का लक्ष्य सूफी संगीत की शक्तिशाली और काव्यात्मक शैली के माध्यम से व्यापक दर्शकों से जुड़ना है, साथ ही आध्यात्मिक सार में निहित रहना है जिसने हमेशा उनकी कला को परिभाषित किया है। ‘‘तू झूम, ये तूने क्या किया….’’ सूफी गीत के निर्माता पंकज रावत (श्रीजा ग्लोबल) व शिवा कौशल (एनकोर क्रिएटिव) के मालिक ने बताया कि 30 मई को उनकी नयी म्यूजिक कंपनी ‘‘श्रीजा म्यूजिक’’ का भी अनावरण किया जायेगा।

इस म्यूजिक कंपनी के माध्यम से संगीत प्रेमियो के लिए अमन काम्बोज द्वारा गाये गये सभी गीतों की जानकारी मिलेगी और प्रतिमाह एक नये गीत को प्रस्तुत किया जायेगा। ‘‘तू झूम, ये तूने क्या किया….’’ सूफी गीत के लॉन्च की शाम संगीत प्रेमियों के लिए एक आकर्षक शाम होने का वादा करता है, क्योंकि युवा कलाकार अमन की मधुर आवाज़ और दिल को छू लेने वाला प्रदर्शन श्रोताओं को उनके कलात्मक करियर के एक नए अध्याय से परिचित कराएगा।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.