दलबल के साथ ऊर्जा गठबंधन की प्रत्याशी सुलोचना ईष्टवाल ने किया नामांकन

देहरादून: नगर निगम सीट से आज सुलोचना ईष्टवाल (Sulochana Ishtawal) ने मेयर के पद पर नामांकन कर दिया। काफी दलबल के साथ नगर निगम पहुंची सुलोचना ईष्टवाल के साथ विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक संगठनों के संयुक्त गठबंधन ‘ऊर्जा’ (उत्तराखंड राज्य जॉइंट एलायंस ) के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी शामिल थे। रिंकी कुकरेती ने प्रस्तावक की भूमिका निभाई।

सुलोचना ईष्टवाल ने कहा कि लगातार पिछले 15 साल से भारतीय जनता पार्टी के ही मेयर चुने जाते रहे हैं, लेकिन इन 15 सालों में देहरादून की जमीनों पर कब्जों से लेकर स्लम सिटी बनने तक की कहानी किसी से छुपी नहीं है। उत्तराखंड की जनता को इसका एक विकल्प देना ही चाहिए। ऊर्जा गठबंधन के संयोजक प्रांजल नौडियाल ने कहा कि यह चुनाव उत्तराखंड के मूल निवासियों के साथ हो रहे भेदभाव के खिलाफ है

और लगातार उत्तराखंड की जल जंगल और जमीन पर हावी हो रहे भू माफिया जैसी ताकतों के खिलाफ है। नामांकन रैली का संचालन उत्तराखंड क्रांति सेवा के ललित श्रीवास्तव ने किया। रैली में उत्तराखंड समानता पार्टी के महासचिव लक्ष्मी प्रसाद रतूड़ी। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के नरेश चंद्र नौडियाल, हेमा भंडारी, राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी की महानगर अध्यक्ष शशि रावत आदि तमाम लोग शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.