मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को डॉ सोनी व किरन सोनी ने किया कुबेर का पौधा उपहार में भेंट

देहरादून: मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को वृक्षमित्र शिक्षक डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी (Dr Trilok Chandra Soni) व उनकी पत्नी किरन सोनी ने सचिवालय पहुंचकर उन्हें उपहार स्वरूप कुबेर जी का पौधा भेंट कर नववर्ष व उत्तरायण त्योहार की बधाई दी तथा सचिवालय में ही दाम्पत्य जोड़े डॉ सोनी व किरन सोनी ने वरिष्ठ प्रमुख निजी सचिव मुख्य सचिव मोहन लाल उनियाल व अपर सचिव ललित मोहन रयाल को बद्रीनाथ की तुलसी का पौधा उपहार में भेंट किया।

बताते चले डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी पेशे से शिक्षक हैं वर्तमान में जनपद टिहरी गढ़वाल के राजकीय इण्टर कॉलेज मरोड़ा सकलाना में प्रवक्ता भूगोल के पद पर कार्यरत हैं उन्हीं के द्वारा फूलों के गुलदस्ते के बजाय पौधा उपहार में देने का अभियान चलाया गया है उन्होंने पर्यावरण संरक्षण, पौधारोपण व पौधा उपहार में देने के कार्यों से मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को अवगत कराया। मुख्य सचिव ने डॉ सोनी द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.