प्रशिक्षण महानिदेशालय (डीजीटी) ने बिट्स पिलानी के साथ इनक्यूबेशन प्रोग्राम के लिए समझौता ज्ञापन पर किए हस्ताक्षर

देहरादून। कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय के प्रशिक्षण महानिदेशालय (Directorate General of Training) (डीजीटी) ने पिलानी इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट सोसाइटी, बिट्स पिलानी के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस पहल का उद्देश्य उद्योग और अकादमिक क्षेत्र के बीच साझेदारी को मजबूत करना, उद्यमशीलता को प्रोत्साहन देना और छात्रों में व्यावहारिक कौशल का विकास करना है।

इस साझेदारी के तहत, एनएसटीआई (राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान) के छात्रों के लिए इनोवेशन और इनक्यूबेशन प्रोग्राम आयोजित किए जाएंगे, ताकि उन्हें भविष्य की जरूरतों के लिए तैयार किया जा सके। इस समझौते से स्टार्ट-अप के क्षेत्र में नए अवसरों के निर्माण की भी उम्मीद है।

कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय की डायरेक्टर जनरल ट्रेनिंग त्रिशालजीत सेठी ने कहा, डीजीटी और पीआईईडीएस (पिलानी इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट सोसाइटी) के बीच साझेदारी शिक्षा और उद्योग के बीच की खाई को पाटने की दिशा में एक परिवर्तनकारी कदम है।

हमारा लक्ष्य बिट्स पिलानी की शैक्षणिक उत्कृष्टता को डीजीटी के मजबूत ट्रेनिंग और स्किलिंग ईकोसिस्टम के साथ जोड़ना है। इसका पहल का उद्देश्य युवाओं को व्यावहारिक कौशल से सशक्त बनाना, उद्यमशीलता को बढ़ावा देना और उन्हें जॉब मार्केट की बदलती जरूरतों के अनुरूप तैयार करना है, ताकि भविष्य के लिए कुशल और सक्षम वर्कफोर्स तैयार की जा सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.