आंबेडकर परिसर में जलभराव के विरोध में धरना शुरू
रुद्रपुर। आंबेडकर चौक (Ambedkar Chowk) के पास आंबेडकर परिसर में मोहल्ले के गंदे पानी से हो जलभराव को रोकने और पानी की निकासी की मांग को लेकर भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार ने सोमवार को गेट के पास अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया है। आरोप लगाया कि नालियों की सफाई नहीं होने से लंबे समय से जलभराव हो रहा है।
जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र ने कहा कि बहुजन समाज का यह सबसे बड़ा स्थान है। यहां पर आंबेडकर विद्यालय, आंबेडकर भवन, आंबेडकर प्रतिमा एवं संत रविदास मंदिर स्थापित है। यहां काफी लंबे समय से नाली के पानी से जलभराव हो रहा है। परिसर के मुख्य द्वार एवं परिसर के भीतर पानी भरा रहता है।
आरोप लगाया कि पानी की निकासी नहीं होने से महापुरुषों का अपमान हो रहा है। यहां संदीप गौतम, सर्वजीत गौतम, रवि कुमार, देवशरण, धर्मवीर, विशाल सिंह, अमन राठौर, देवशरण, बंटी, राजेंद्र कुमार, गुलशन कुमार, अंगद कुमार शामिल रहे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.