भीमताल में झील विकास प्राधिकरण के खिलाफ दिया धरना
हल्द्वानी। स्थानीय लोगों ने पूर्व दर्जा धारी हरीश पनेरू के नेतृत्व में झील विकास प्राधिकरण में भ्रष्टाचार, अनियमितता का आरोप लगाते हुए तिकोनिया चौराहे पर धरना दिया। हरीश पनेरु ने बताया झील विकास प्राधिकरण स्थानीय लोगों से दुर्व्यवहार कर रहा है। भीमताल की कई दुकानें और कई वर्षों पहले बन चुके पुश्तैनी मकानों को सील किया जा रहा है। वहीं बाहरी व्यक्तियों द्वारा भीमताल में अवैध तरीकों से होटल और रेस्टोरेंटों का निर्माण किया जा रहा है।
प्राधिकरण उन पर कार्रवाई करने से डर रहा है। स्थानीय लोगों को अलग-अलग नियमों का हवाला देकर परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण की मनमानी को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा है। इस दौरान धरना प्रदर्शन में सौरभ रौतेला, गुंजन रौतेला, दीपू फर्त्याल, सूरज कुमार, आशा आर्य, मोहन सिंह रावत आदि मौजूद रहे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.