पूर्णानंद घाट पर अक्षत कलश यात्रा का श्रद्धालुओं ने किया स्वागत

ऋषिकेश।  ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट के तत्वाधान में गंग सबलाओं द्वारा की (Ganga Aarti Trust) जा रही विश्व की प्रथम गंगा आरती में पूर्णानंद घाट में महिलाओं ने पूजन-अर्चना कर गंगा आरती में अयोध्या से लाए गए अक्षत कलश का स्वागत किया।अयोध्या में भगवान श्रीराम के मन्दिर में रामलला की 22 जनवरी को मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को पूर्णानंद घाट में महाउत्सव के रूप में मनाने के तहत अक्षत कलश (पीले चावल) हरिद्वार से पूर्णानंद घाट पहुंचने पर विश्व हिन्दू परिषद्, बजरंग दल व श्रद्धालुओं ने भव्य स्वागत किय इसके बाद अक्षत कलश को सिर पर रखकर गंगा घाट पर परिक्रमा निकाली गई।

राज्यपाल गुरमीत सिंह ने किए गुजरात प्रवास के अंतर्गत अहमदाबाद में स्थित ‘‘गुजरात साइंस सिटी’’ का भ्रमण

अक्षत कलश का गंगा घाट पुष्प वर्षा कर भगवान श्रीराम की जयघोष के साथ स्वागत (Ganga Aarti Trust) किया गया। गंगा आरती में ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट के अध्यक्ष हरिओम शर्मा ज्ञानी जी, ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष विशाल भट्ट डॉ विकास सूर्यवंशी प्रांतीय संगठन सचिव, श्याम प्रकाश शर्मा ज्योति शर्मा, विभाग संयोजक बजरंग दल नरेश उनियाल, जिलाध्यक्ष विहिप राजेंद्र पांडे,, जिला सह संयोजक जयंत सैनी, प्रखंड सह मंत्री शुभम नौटियाल, श्यामपुर प्रखंड संयोजक गौरव, श्यामपुर प्रखंड सत्संग प्रमुख श्री हरिओम, हरिपुर खंड सह संयोजक सूरज, अक्षय त्यागी, सूरज मिंज,बहन सुश्री पूनम सोनी, अर्पित, सूरज, जोत सिंह, गुसाईं, सोमिया चौधरी उपस्थित रहे

1 Comment
  1. […] पूर्णानंद घाट पर अक्षत कलश यात्रा का श… […]

Leave A Reply

Your email address will not be published.