ग्राफिक एरा में डिपार्टमेण्ट एकेडमिक एक्सटेंशन काउंसिल की बैठक

देहरादून। ग्राफिक एरा (Department Academic Extension Council) के शौक्षिणिक विस्तार परिषद की बैठक में नन्दा देवी राज जात यात्रा को शिक्षा व प्रबन्धन से जोड़ने पर चर्चा की गई। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में आयोजित इस बैठक में उद्योग विशेषज्ञ, सलाहकार व शिक्षाविदों ने भाग लिया। बैठक में नन्दा देवी राज जात यात्रा, प्रयागराज महाकुम्भ 2025, एनआरआई के लिए उत्तराखण्ड शैक्षिक यात्रा, ई-वेस्ट जैसे विषयांे पर चर्चा की गई।

बैठक में शौक्षिणिक विस्तार परिषद के सदस्य व ग्राफिक एरा के सेण्टर फाॅर रिजनल स्टडीज के हेड डा. गिरीश लखेड़ा ने नन्दा देवी राज जात यात्रा व इससे जुड़ी परम्पराओं को दस्तावेज के रूप में संरक्षित करने के महत्व पर प्रकाश डाला। जी-बिजनेस के सीनियर एंकर दीपक डोभाल ने उत्तराखण्ड के लोकगीत और जागर का डिजिटल रिपोर्ट बनाने का सुझाव दिया।

ईको ग्रुप आफ सोसायटी के आशीष गर्ग ने इलैक्ट्रानिक वेस्ट को रोकने के लिए कहा कि पुराने गैजट्स को रिसाइकिल किया जाय। अक्षय पात्र फाउण्डेशन के प्रभु रितुल जी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। बैठक में शैक्षिक समन्वयक डा. राजेश तिवरी ने धन्यवाद दिया। बैठक का आयोजन डिपार्टमेण्ट आफ मैनेजमेण्ट स्टडीज ने किया।

बैठक में शौक्षिणिक विस्तार परिषद के सदस्य डा. नवनीत रावत (डिपार्टमेण्ट आफ मैनेजमेण्ट स्टडीज के एचओडी), डा. नीरज शर्मा (संयोजक), ईको गु्रप सोसायटी के अनिल कुमार मेहता, अक्षय पात्रा फाउण्डेशन के प्रभु जानेश्वर दास, डा. अरविन्द मोहन (हेड फाइनेन्स), डा. नागेन्द्र शर्मा (चेयर हैड मार्केटिंग), डा. रत्नाकर मिश्रा (चेयर हेड-एचआर), डा. मनु शर्मा (हेड आरडीसी सेल), डा. आशुलेखा गुप्ता (हेड डीआरसी सेल), कैप्टन राजेश्री थापा (हेड जीईएसआरसी सेल), डा. एन. एस. बोहरा (प्रोफेसर इंचार्ज), कार्तिके रैना, सोनली दानिया, प्रहलाद सिंह अधिकारी बैठक में मौजूद रहे व एनटीपीसी के चेयर प्रो. (डा.) अविनाश चन्द्रा जोशी भी आनलाइन माध्यम से बैठक में जुड़े।

Leave A Reply

Your email address will not be published.