सतपुली में भू कानून, मूल निवास को लेकर प्रदर्शन
पौड़ी। भू कानून, मूल निवास 1950 और सभी तहसीलों में मूल निवास प्रमाण पत्र (Basic address proof) बनाए जाने को लेकर सतपुली चौराहे पर क्षेत्रीय लोगों द्वारा प्रदर्शन किया गया। साथ ही मुख्यमंत्री के नाम पत्र भी भेजा। जिसमें स्थानीय लोगों द्वारा अपना समर्थन देते हुए हस्ताक्षर किया गया। रविवार को उत्तराखंड में भू कानून, मूल निवास 1950 को लेकर वर्षों से उत्तराखंड वासियों द्वारा की जा रही मांग को लेकर प्रदर्शन करते हुए लोगों ने नाराजगी जताई।
जन्मदिवस पर इंद्रमणी बड़ोनी को किया याद
प्रदर्शन का नेतृत्व डब्बल मियां द्वारा किया गया l उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के मूल निवासियों (Basic address proof) को अपने ही प्रदेश में दोयम दर्जे का बना दिया गया है और उन्हें अपने ही प्रदेश में अपने हक नहीं मिल पा रहे हैं। बाहरी व्यक्तियों द्वारा उनके हकों पर डाका डाला जा रहा है l यदि इसी प्रकार चलता रहा तो वो दिन दूर नहीं जब हम सभी मूल निवास अपने ही प्रदेश में अपने हकों के लिए मारे-मारे फिर रहे होंगे और बाहरी लोगों द्वारा प्रदेश में कब्जा कर हमे बेदखल कर दिया जाएगा, जो कि बहुत बड़ा संकट पैदा कर सकता है।
कहा कि आने वाले समय में मूल निवासी अपने हकों और घरों को बचाने को लेकर कहीं उग्र रूप धारण न कर लें l प्रदर्शन करने वालों में सुमन ढौंडियाल, राजेन्द्र बौंठियाल, विनोद खंतवाल, अम्मू रावत, दीपक डुकलान, चंद्रमोहन सहित अनेक लोग मौजूद रहे ।