हल्द्वानी। उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारीयों ने 10 प्रतिशत क्षितिज आरक्षण शीघ्र (horizon reservation soon) लागू करने की मांग को लेकर उपजिलाधिकारी परितोष वर्मा के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। आंदोलनकारियों ने कहा की प्रवर समिति की रिपोर्ट विधान सभा अध्यक्ष को सौंपने के बाद भी एक माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी विधेयक आज भी लंबित है।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रावत ने ग्रहण किया टाटा मेमोरियल अवार्ड
उन्होंने मांग की कि सरकार 15 दिन के भीतर विशेष सत्र बुलाकर राज्य आंदोलनकारी आरक्षण (horizon reservation soon) विधेयक पास कराए। ज्ञापन देने वालों मैं राज्य आंदोलनकारी हुकम सिंह कुंवर, जगमोहन चिलवाल, नरेश चंद्र भट्ट, कुमाऊँ प्रभारी उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच दीपक रौतेला, बृज मोहन सिजवाली, भुवन तिवारी, एनबी गुणवंत, आफताब हुसैन आदि लोग मौजूद रहे।