देहरादूनः सेंट्रियो मॉल के सामने भीषण हादसा, सेना के कैप्टन की मौत…

उत्तराखंड हर दिन हादसे बढ़ते जा रहे है। देहरादून से बड़े हादसे की खबर आ रही है। यहां सेंट्रियो मॉल के सामने भीषण दो वाहनों की टकर हो गई, हादसे में कार के  परखच्चे उड़ गए। वहीं कार सवार सेना के जवान की मौत हो गई है। जवान का साथी घायल हो गया है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार हादसा कोतवाली नगर देर रात का है। यहां सेंट्रियो मॉल के बाहर एक कंटेनर ट्रक से टकराकर बलेनो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिसमें कार सवार दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये थे, स्थानीय लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल उपचार के लिए घायलों को मैक्स हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने कार चालक को मृत घोषित कर दिया। वहीं कार सवार दूसरे व्यक्ति का मैक्स अस्पताल में उपचार चल रहा है। कंटेनर चालक एक्सीडेंट के पश्चात मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है।

बताया जा रहा है कि मृतक की पहचान सृजन पांडे उम्र 27 वर्ष पुत्र परमात्मा पांडे निवासी 4/79 गोमती नगर लखनऊ के रूप में हुई है। वह थल सेना में कैप्टन के पद पर नियुक्त थे। उनकी हाल तैनाती 201 इंजीनियर रेजिमेंट क्लेमेंट टाउन में थी। घायल की पहचान सिद्धार्थ मेनन पुत्र कुमार मेनन निवासी देहराखास, पटेल नगर, उम्र 26 वर्ष। के रूप में हुई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.