Home / state / uttarakhand / प्रदेश भर से ऑडिशन देने के लिए उमड़ी भीड़

प्रदेश भर से ऑडिशन देने के लिए उमड़ी भीड़

Bollywood School of Arts

देहरादून। उत्तराखंड के हर कोने में प्रतिभा हमेशा मौजूद थी, लेकिन उस क्षमता, प्रतिभा या (Bollywood School of Arts) क्षमताओं का उपयोग करने तथा उन्हें दिशा देने और उनका उपयोग करने वाला कोई नहीं था। अब ऐसा लगता है कि शिक्षक “बॉलीवुड स्कूल ऑफ़ आर्ट्स” के रूप में उत्तराखंड में आखिरकार आ ही गये हैं।

गुनियाल गांव में निर्माणाधीन सैन्यधाम का मंत्री गणेश जोशी ने किया निरीक्षण

03/12/2023 को “बॉलीवुड स्कूल ऑफ आर्ट्स” द्वारा आयोजित “ऑडिशन ” ब्लॉक (Bollywood School of Arts) बास्टर और सुपर हिट रहा। अभूतपूर्व पैमाने पर बहुत सारे प्रतिभागियों के ऑडिशन हुए और उनमें से बहुत प्रतिभागियों को चयनित भी किया गया। कला के सभी संभावित क्षेत्रों में ऑडिशन हुए, जैसे गायन, नृत्य, लोक विद्या, प्रहसन, प्रत्यक्ष अभिनय, कैट वॉक, परिस्थितिजन्य अभिनय और पैनल द्वारा विशेषज्ञों से प्रश्न आदि।

इस ऑडिशन में मुख्य अतिथि के तौर पर ….सुनील उनियाल गामा ने शिरकत की। इसके अलावा गेस्ट ऑफ ऑनर में शामिल थे सविता कपूर,जोगिंदर पुंडीर मोंटी कोहली,पंकज मैसोन,अशोकवर्मा भरत सडाना,।

इसके अलावा बॉलीवुड के अन्य सेलिब्रिटी, मानसी शर्मा Mrs इंडिया 2018, राजनीतिक क्षेत्र से कई नेता, संस्कृति के विद्वान, सिने जगत के विश्लेषक, भारी तादाद में मीडिया और विशेष तौर से हमारे देवभूमि के “आमजन” ने भारी मात्रा में शिरकत की। “ टाइलेंट हंट” से चयनितों को “ऑडिशन” मैं सफलता के उपरांत शॉर्ट फिल्म, डॉक्यूमेंट्री, वेब सीरीज, सीरियल, फिल्म जल्द ही गारंटीकृत मौका मिलेगा।

“ऑडिशन” में अप्रत्याशित तौर पर बहुत बड़ी भीड़ थी जो उन्माद और उन्मत्त से उग्र हो गई थी। मौजूद सभी लोग प्रदर्शन की गुणवत्ता और विविधता से मंत्रमुग्ध और आश्चर्यचकित हो गए। इस समारोह के दौरान पूरी तरह से ट्रैफिक जाम था और ट्रैफिक पुलिस को ट्रैफिक को नियंत्रित करने में कड़ी मेहनत करनी पड़ी।

इस “ऑडिशन” के आयोजन ने उत्तराखंड प्रदेश वासियों के लिए “सिने जगत” से जुड़े नाना प्रकार के व्यवस्थाओं जैसी ट्रांसपोर्ट,फूड इंडस्ट्री, एडवर्टाइजमेंट एंड मीडिया, लेबर, कैटरिंग, होटल इंडस्ट्री इत्यादिकी की दिशा में कई व्यवसाय की मौके खोल दिए हैं जिससे प्रसिद्ध प्रदेश के वीडियो को कई व्यवसाय के अवसर प्रदान होंगे।

आयोजक श्री सदाना और जुलफुकार टाईगर ने मुझसे व्यक्तिगत बातचीत के दौरान बोला की:

इस ऑडिशन समारोह में श्री गुरचरण लाल सदाना और टाईगर (जो की इस संस्था के मालिक है) दोनों ने मीडिया के माध्यम से समस्त उत्तराखंडी माता-पिता से अपील की है कि वो अपने बच्चों को “सिने जगत” की  दिशा पर अग्रसर होने के लिए प्रोत्साहित करें और उनका मनोबल बढ़ाएं, विशेषकर वो माता-पिता जिनकी बेटियाँ हैं।

उन्होंने कहा कि सारे माता-पिता को अपनी “सामंती मानसिकता” को छोड़कर उससे बाहर निकालकर अपने बच्चों को “सिने जगत” के रास्ते पर अग्रसर होने की प्रेरणा देनी चाहिए । “कौन जाने आपके अपने ही घर में ही एक भविष्य की“माधुरी दीक्षित” व्याप्त हो?। यह कोई भी नहीं जान सकता है की भविष्य की कोख में उनके लिए कितने अनमोल रतन विद्यमान है ?

उन्होंने आगे कहा कि “सीने जगत” के माध्यम से उत्तराखंड के निवासियों को व्यवसाय दिया जा रहा है और लगातार भविष्य में और व्यवसाय भी उपलब्ध कराए जाएंगे जिससे उत्तराखंड में केवल बेरोजगारी दूर होगी लेकिन आगामी समय में “पलायन ” मे भी भारी गिरावट आएगी”।

“बॉलीवुड एक्टर्स स्कूल ऑफ आर्ट्स” का दावा है कि वह भारत में एकमात्र सिने ट्रेनिंग अकादमी है जो आपको फिल्में, धारावाहिक, वेब सीरीज, वीडियो स्ट्रीम, फिल्में, फिल्में आदि में सामान्यीकृत और सबसे न्यूनतम शुल्क में प्रशिक्षण सेवाएं प्रदान करती है जिसमें 3 महीने 6 महीने तथा 1 साल के कोर्स शामिल है और शारीरिक रूप से अक्षम जन तथा जमीनी गरीबी रेखा के नीचे के लोगों के लिए विशेष छूट भी दी जाती है।

Tagged:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIC Of India

Social Icons

#arnittimes #dehradun news #dehradun news in hindi arnit times arnit times news arnit times news in hindi Dehradun Breaking News Dehradun Ki Khabre Dehradun Ki News dehradun Latest news Dehradun Live News Dehradun News Live Dehradun News Live Today Dehradun News Today Live Dehradun News Uttarakhand Dehradun Top News HINDI NEWS Latest Dehradun News in Hindi latest news Latest Uttarakhand News In Hindi News in Hindi UK News in Hindi Uttarakhand uttarakhand breaking news Uttarakhand Ki Khabre Uttarakhand Ki News uttarakhand Latest news Uttarakhand Live News uttarakhand news Uttarakhand News Dehradun Uttarakhand News Live Uttarakhand News Live Today Uttarakhand News Today Live Uttarakhand Top News उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर उत्तराखंड न्यूज़ उत्तराखंड न्यूज़ हिंदी उत्तराखंड लाइव न्यूज़ उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड समाचार उत्तराखण्ड समाचार - Uttarakhand News देहरादून न्यूज़ देहरादून लेटेस्ट न्यूज़ पहाड़ समाचार हिंदी समाचार