बागेश्वर। कांडा आईटीआई मैदान में नव युवक मंगल दल ढलान द्वारा आयोजित (cricket competition) क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक सुरेश गड़िया ने किया। इसके बाद उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
भराड़ी में बिजली की आंख-मिचोली से कारोबारी परेशान
सभी से खेल भावना के साथ मैदान में उतरने की अपील की है। इस कार्यक्रम के दौरान (cricket competition) मंडल अध्यक्ष नंदा बल्लभ तिवारी, अरुण कुमार, आनंद धपोला, दरवान सिंह, चंद्रा मेहता आदि मौजूद रहे।