भराड़ी में बिजली की आंख-मिचोली से कारोबारी परेशान

बागेश्वर। भराड़ी बाजार के लोग बिजली की आंख-मिचोली से परेशान हैं। व्यापारियों का (Electricity issues) कहना है कि शनिवार को दोपहर दो बजे से शाम छह बजे तक बिजली गुल रही।

बिना रजिस्ट्रेशन के चलते मिले शहर में कई होटल

रविवार की सुबह आठ बजे से फिर बिजली गुल हो गई है। रविवार को अवकाश (Electricity issues) का दिन है। स्कूल के बच्चों को होमवर्क आदि दिया गया है। बिजली के अभाव में सभी लोग परेशान हैं। भराड़ी बाजार, बमसेरा, ऐठाण, पाली डुंगरा, हिचौड़ी क्षेत्र में चार हजार  लोग  परेशान  है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.