देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वीर बाल दिवस (brave children day) के अवसर पर नई टिहरी स्थित टीला साहिब गुरूद्वारा में मत्था टेका।
पंजाब में घने कोहरे के कारण फिर हादसा, खड़ी गाड़ियों में घुसा तेज रफ्तार ट्रक
इस दौरान उन्होंने संगतों के साथ संकीर्तन करते हुए कार सेवा भी की।मुख्यमंत्री श्री धामी (brave children day) ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है। आज के दिन वीर बाल दिवस एक स्मरण के रूप में मनाया जा रहा है। आज़ादी के 75 वर्ष बीत जाने के बाद प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने वीर बाल सहजादों को याद करने का कार्य किया।
इस अवसर पर स्थानीय विधायक श्री किशोर उपाध्याय, गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे।