कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल व विस अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूड़ी ने किया मतदान

ऋषिकेश। क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल (Cabinet Minister Premchand Aggarwal) ने भी परिवार के साथ मतदान किया। वह अपनी बुजुर्ग माता धर्मो देवी बेटे पीयूष अग्रवाल और पुत्रवधू अर्श अग्रवाल के साथ ज्योति स्पेशल स्कूल में मतदान करने पहुंचे। यहां उन्होंने मतदान करते हुए हर किसी को लोकतंत्र के पर्व में भागीदारी के लिए प्रेरित भी किया। हवाला देते हुए बताया कि शारीरिक पीड़ा के बावजूद उनकी बुजुर्ग माता वोट देने पहुंचीं।

मीडिया कर्मियों से बातचीत में मंत्री अग्रवाल ने कहा कि ऋषिकेश में भाजपा की एकतरफा जीत तय है। सोशल मीडिया पर लड़ने वाले विरोधियों को भी इसका भान हो चुका है। कहा कि विकास भाजपा के शासनकाल में ही संभव है। बोले, केंद्र और राज्य के बाद अब तीसरी सरकार के रूप में जनता भाजपा को चुन रही है। कहा कि 25 जनवरी को मतगणना के बाद अच्छे मतों के साथ ही भाजपा की जीत होगी।

चुनाव के दौरान कुछ लोगों ने भ्रामक प्रचार किया और हथकंडे अपनाए। अब जनता उन्हें सबक सिखा रही है। इस तरह की प्रत्याशी चुनाव के बाद भी नजर नहीं आते हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य में सीएम पुष्कर सिंह धामी के विकास कार्यों के साथ ही शहर में एक बार फिर विकास को रफ्तार देने के लिए भाजपा के नाम पर मुहर लग रही है।

उधर, कोटद्वार नगर पालिका में वोट डालने के लिए उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूड़ी ने अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए लंबी कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार किया। विस अध्यक्ष ने अपने विधानसभा क्षेत्र कोटद्वार के वार्ड 27 जीवानंदपुर बुथ संख्या 73 कक्ष संख्या 3 में मतदान किया। मतदान केंद्र से बाहर आने के बाद विधानसभा अध्यक्ष खंडूड़ी ने लोगों को वोट डालने के लिए जागरूक किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.